शादी के ड्रेस किराये पर देने का व्यापार | Wedding Dress Rental Business.

Wedding dress Rental Business से आशय एक ऐसे व्यापार से है जिसमे उद्यमी शादियों में पहने जाने वाले ड्रेस एवं अन्य उपकरणों को किराये पर दे रहा होता है और बदले में अपनी कमाई कर रहा होता है | वर्तमान में प्राचीनकाल जैसी शादी नहीं होती हैं जब मनुष्य के पास वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी के इतने न तो साधन उपलब्ध थे और न ही इतनी धूमधाम से शादियाँ होती थी | और उस समय न ही लोगों के पास संचार के इतने माध्यम थे की वे अपनी शादी की फोटो, विडियो इत्यादि बनाकर उसे लोगों को दिखा सकें |

प्राचीनकाल में शादी को वंश आगे बढ़ाने का एक माध्यम माना जाता था और लोगों की आजीविका कृषि पर निर्भर होने के कारण शादी में कुछ खास पहनावे का चलन नहीं था | लेकिन वर्तमान में लोगों को पता है की शादी एक ऐसा मौका है जो किसी के भी जीवन में बार बार नहीं आता है इसलिए हर कोई इस अवसर को और बेहतर बनाने के प्रयत्न में रहता है |

इस दिन दूल्हा एवं दुल्हन बेहद खूबसूरत दिखने की चाह में रहते हैं और ऐसे में वे बेहतर से बेहतर Wedding Dress पहनने को इच्छुक रहते हैं | आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से यही जानने की कोशिश करेंगे की यह Wedding Dress rental Business है क्या? और इसकी उत्पति कैसे हुई और कोई व्यक्ति इसे कैसे शुरू कर सकता है |

Wedding-Dress-Rental-Business

Wedding Dress Rental Business क्या है?

Wedding Dress Rental Business का शाब्दिक अर्थ शादी के लिए ड्रेस किराये पर देने का होता है जहाँ प्राचीनकाल में लोग शादी में सिर्फ धोती, कुर्ता एवं दुलहन साड़ी ब्लाउज पहनकर काम चला लेते थे | वर्तमान में शादियों में लोग कीमती डिज़ाइनर कपड़े इत्यादि पहनने के शौक़ीन रहते हैं | जैसा की हम सबको विदित है हर आदमी औरत के जीवन में शादी का मौका बार बार नहीं आता है इसलिए हर किसी की चाहत रहती है की इस आयोजन को कुछ खास बनाया जाय |

इस आयोजन को खास बनाने में दूल्हा एवं दुल्हन का पहनावा भी खास होना बेहद जरुरी है | शादी में पहनावे को खास बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर ही किसी व्यक्ति द्वारा Wedding Dress Renal Business शुरू किया जाता है |

किराये पर शादी के ड्रेस इत्यादि देने के बिज़नेस की शुरुआत का आधार:

Wedding Dress Rental Business के शुरुआत की बात करें तो इसकी शुरुआत का आधार लोगों में शादी के समय यह सोच व्याप्त हो जाना है की शादी जीवन में बार बार नहीं होती है इसलिए इस दिन अच्छे एवं ढंग के कपड़े पहनकर खूबसूरत दिखा जा सकता है और इस क्षण को हमेशा के लिए वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी के माध्यम से कैद किया जा सकता है |

चूँकि शादी के दिन पहने जाने वाले कपड़ों का इस्तेमाल आदमी या महिला नियमित तौर पर नहीं कर सकते और इनकी कीमत भी ज्यादा होती है इसलिए वे इन्हें खरीदने की बजाय किराये पर लेना पसंद करते हैं | Wedding Dress Rental Business की उत्पति के आधार को आप हम अपने आप का उदहारण लेकर भी समझ सकते हैं |

मान लीजिये आपके परिवार में किसी की शादी है और आप शादी का ड्रेस इत्यादि खरीदने बाजार में जाते हैं और आप पाते हैं की खरीदने पर वे सभी वस्तुएं महंगी हैं जबकि आपको पता है इनका इस्तेमाल केवल एक दिन के लिए होना है | ऐसे में वही दुकानदार आपसे कहता है की आप इन्हें किराये पर भी ले सकते हैं तो ऐसे में हमारे ख्याल से आपको इन्हें किराये पर लेने का ही विकल्प पंसद आएगा |

कहने का आशय यह है की कुछ लोग तो पैसे बचाने के लिए ऐसा करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनका सामर्थ्य इतने महंगे ड्रेस इत्यादि खरीदने की नहीं होती है ऐसे में वे Wedding Dress इत्यादि को किराये पर लेना ही पसंद करते हैं | इन्ही कारणों से Wedding dress rental business की शुरुआत हुई है |

किराये पर शादी के ड्रेस देने का व्यापार कैसे शुरू करें? (How to start Wedding Dress Rental Business)

Wedding Dress rental Business घर से भी शुरू किया जा सकता है इसके लिए उद्यमी को ज्यादा निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं होती है | हालांकि शादीयाँ तो हर क्षेत्र में होती हैं लेकिन इस तरह का यह व्यापार उन क्षेत्रों में अधिक चल सकता है जहाँ लोगों का सामर्थ्य शादी के लिए कीमती ड्रेस खरीदने का नहीं होता है |

वैसे ऐसे लोग जिनका सामर्थ्य होता भी है इसके एक दिन के इस्तेमाल के कारण वह इन्हें किराये पर लेना ही पसंद करते हैं | यद्यपि शादी में पैसे खर्च करने से लोग गुरेज नहीं करते हैं लेकिन केवल एक दिन के इस्तेमाल के लिए महंगी ड्रेस खरीदने को फिजूलखर्ची समझते हैं | इसलिए आइये जानते हैं की कैसे कोई Wedding Dress Rental Business शुरू कर सकता है |

1. दूल्हा दुल्हन के लिए ड्रेस खरीदें ( Purchase Dress for Bride and Bride Groom):

जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की Wedding Dress Rental Business को कोई भी उद्यमी अपने घर से बेहद कम निवेश के साथ शुरू कर सकता है | इसलिए उद्यमी का पहला कदम इस बिज़नेस को शुरू करने की ओर दूल्हा दुल्हन के लिए ड्रेस खरीदने का होना चाहिए |

ड्रेस खरीदते समय उद्यमी को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा की अलग अलग धर्मों एवं सांस्कृतिक विरासत के लोग शादी में अलग अलग तरीके का पहनावा पसंद करते हैं इसलिए उद्यमी द्वारा उन सभी को ध्यान में रखकर Wedding Dress Rental Business के लिए ड्रेस खरीदनी चाहिए | इसमें कोट पेंट, शेरवानी, लहंगा चोली, गाउन, पारम्परिक वेशभूषा के परिधान शामिल किये जा सकते हैं |

2. ड्रेस की किस्मों एवं साइज़ का होना जरुरी:

शुरूआती दौर में उद्यमी उस क्षेत्र विशेष की सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत के आधार पर कुछ किस्मों को ही अपने Wedding Dress Rental Business का हिस्सा बना सकता है | लेकिन यदि उस क्षेत्र विशेष में इस बिज़नेस में उद्यमी को प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करना पड़ रहा हो तो उसे और अधिक किस्मों को अपने व्यापार का हिस्सा बनाना होगा |

वैरायटी के अलावा उद्यमी को ड्रेस के साइज़ का भी ध्यान स्थानीय लोगों की कद काठी इत्यादि को ध्यान में रखकर होना होगा | उदाहरणार्थ: भारत के हरियाणा एवं पंजाब में ऊँचे कद काठी के लोग रहते हैं इसलिए यदि उद्यमी अपना Wedding Dress Rental Business इन राज्यों में शुरू कर रहा हो तो उसे उसी साइज़ के ड्रेस को अपने व्यापार का हिस्सा बनाना होगा |

3. प्रचलित ब्रांड भी है जरुरी:

वैरायटी एवं साइज़ के अलावा Wedding Dress की ब्रांड के बारे में भी उचित निर्णय लेना चाहिए उद्यमी को चाहिए की वह सिर्फ उन्हीं ड्रेस की ब्रांड रखें जो मार्केट में प्रचलित हों | क्योंकि वर्तमान का ग्राहक बेहद जागरूक है और वह प्रचलित ब्रांड की ड्रेस किराये पर लेना पसंद करता है | वह इसलिए क्योंकि अच्छी ब्रांड गुणवत्ता के लिहाज से अन्य ड्रेस की तुलना में बेहतर होती हैं | जब उद्यमी का Wedding Dress Rental business चल निकले तो उसे सभी प्रकार के लेटेस्ट डिजाईन की ड्रेस को अपने व्यापार का हिस्सा अवश्य बनाना चाहिए |

वेडिंग ड्रेस की मांग कब होती है और कमाई कैसे होती है

जैसा की नाम से ही स्पष्ट है Wedding Dress का अभिप्राय शादी के पहनावे से होता है इसलिए शादी ब्याह के सीजन में इनकी मांग बहुत ज्यादा होती है | और जहाँ तक इस बिज़नेस से कमाई होने का सवाल है उद्यमी इन ड्रेस को किराये पर देकर प्रतिदिन के आधार पर किराया वसूलकर अपनी कमाई कर सकता है | और साथ में यदि किसी ग्राहक द्वारा ड्रेस इत्यादि को नुकसान पहुँचाया जाता है तो ग्राहक को पहले ही उसकी भरपाई करने के बारे में समझा दिया जाना उचित रहता है |

अन्यथा उद्यमी को Wedding Dress Rental Business में मुनाफे की बजाय नुकसान हो सकता है | उद्यमी को अपने बिज़नेस का हिस्सा सभी प्रकार की शादी की ड्रेस सस्ती एवं महंगी दोनों को बनाना होगा क्योंकि किराये पर लेने के लिए भी लोगों का बजट अलग अलग हो सकता है | और कुछ लोग महंगी Wedding Dress को किराये पर लेने में असमर्थ हो सकते हैं तो वहीँ कुछ लोगों को सस्ती ड्रेस पसंद नहीं आ सकती है | इसलिए ग्राहकों की रूचि एवं पसंद के मुताबिक ही अपने बिज़नेस के लिए शादी की ड्रेस खरीदें |

अन्य भी पढ़ें:

Leave a Comment