Actor या अभिनेता नामक यह शब्द किसी परिचय का मोहताज नहीं है। क्योंकि वर्तमान में किशोरों एवं नौजवानों के जीवन में फिल्मों का बहुत जबरदस्त प्रभाव देखने को मिलता है ।
इसके अलावा अभिनेता या अभिनेत्रियों को फिल्म करने के बदले मिलने वाली मोटी रकम एवं उनका जीवन जीने की शैली भी किशोरों एवं नौजवानों को एक्टर या एक्ट्रेस बनने की ओर आकर्षित करती हैं। एक्टिंग एक ऐसा कैरियर विकल्प है जिसमें किसी व्यक्ति की सालों की मेहनत केवल एक दिन या रात में भी जलवा दिखा सकती है।
और व्यक्ति एक ही रात में सीधे फर्श से अर्श तक का सफ़र तय कर सकता है। कहने का अभिप्राय यह है की केवल एक फिल्म या भूमिका की सफलता ही व्यक्ति को रातों रात अभिनेता या अभिनेत्री बना सकती है। लेकिन भारत जैसे जनाधिक्य वाले राष्ट्र में अभिनेता या अभिनेत्री बनना आसान काम बिलकुल भी नहीं है क्योंकि यहाँ कदम कदम पर इतनी प्रतिस्पर्धा है की एक्टर बनने का इच्छुक व्यक्ति कभी भी लड़खड़ाकर गिर सकता है।
इसलिए अभिनेता या अभिनेत्री बनने के लिए भी व्यक्ति को कड़ी मेहनत, लगन एवं जूनून की आवश्यकता होती है। क्योंकि किसी भी व्यक्ति के लिए किसी फिल्म या नाटक में भूमिका पाना बड़ा कठिन होता है और उससे भी कठिन होता है उस निभाई गई भूमिका के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनाना।
एक्टिंग में कैरियर बन जाने के बाद व्यक्ति को दौलत, शौहरत, इज्जत किसी की भी कमी नहीं रहती। यही कारण है की भारत में लाखों करोड़ों युवा अपने मन में हीरो बनने का सपना संजोए उस ओर प्रयासरत भी रहते हैं। इसलिए आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से अभिनेता या अभिनेत्री बनने की जानकारी देने वे हैं। ताकि एक्टिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक किशोर एवं युवा इसका लाभ ले सकें।
एक्टर बनने से पहले किन बातों का ध्यान रखें
भारतीय सिनेमा की बात करें तो इसमें सिर्फ बॉलीवुड नहीं है क्योंकि भारतवर्ष में प्रत्येक वर्ष लगभग 40 से अधिक भाषाओँ में 2000 से अधिक फिल्मों का निर्माण होता है। सरकारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के मुताबिक 2018 में मुंबई से 350 फिल्मे रिलीज़ हुई थी। इसके अलावा भारत में बली जानी अन्य भाषाओँ जैसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़ इत्यादि में भी हर साल बड़ी मात्रा में फिल्में रिलीज़ होती हैं।
इन सबके बावजूद बॉलीवुड को भारतीय सिनेमा का चेहरा माना जाता है वह इसलिए क्योंकि बॉलीवुड में हिंदी भाषा में फिल्मों का निर्माण होता है और भारत में हिंदी भाषा न सिर्फ राष्ट्र भाषा है। बल्कि यह जन जन तक पहुँच रखने वाली भाषा भी है यही कारण है की Actor या एक्ट्रेस बनने के इच्छुक हर व्यक्ति का सपना बॉलीवुड में काम करने का होता है।
कहने का अभिप्राय यह है की एक हिंदी फिल्म भारत के हर कोने तक पहुँचती है जिससे उसमें काम करने वाले अभिनेता या अभिनेत्री की एक्टिंग भी भारत के हर जनमानस तक पहुँचती है। यही कारण है की बॉलीवुड से जुड़े अनेकों अभिनेता राष्ट्रीय आइकॉन बन जाते हैं लेकिन क्षेत्रीय फिल्मों से जुड़े अभिनेता या अभिनेत्रियों को उस क्षेत्र विशेष के बाहर बेहद कम लोग ही जान पाते हैं।
बॉलीवुड में समय समय पर अनेकों टैलेंटेड अभिनेता एवं अभिनेत्रियों ने अपना योगदान इसके उत्थान में दिया है यही कारण है की यह आज भी भारत में फिल्म निर्माण का केंद्र बना हुआ है। इसलिए जब भी भारत में Actor या एक्ट्रेस बनने की बात होती है तो बॉलीवुड का जिक्र होना स्वभाविक है। इसलिए अभिनेता या अभिनेत्री बनने के इच्छुक व्यक्ति का यह जानना बेहद जरुरी है की वर्तमान में भारतीय सिनेमा का भी परिदृश्य बदल रहा है।
यह भी पढ़ें – फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए क्या करें? फिल डायरेक्टर कैसे बनें
अभिनेता कैसे बनें (Actor kaise bane)?
Actor Ya Hero Kaise Bane : यद्यपि अभिनेता या अभिनेत्री बनने के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है यानिकी यदि व्यक्ति अनपढ़ या अशिक्षित भी हो तब भी वह अभिनेता या अभिनेत्री बन सकते हैं। यद्यपि ऐसे लोग जिनके भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सगे सम्बन्धी या गॉडफादर मौजूद हैं।
उनको फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना तो आसान होता है लेकिन वे अभिनेता या अभिनेत्री बनेंगे या नहीं यह दर्शक डीसाइड करते हैं। इसलिए आम लोगों के लिए भी भारतीय सिनेमा में कैरियर बनाने के सारे द्वार खुले हुए हैं। तो आइये जानते हैं की कैसे भारत में कोई अभिनेता या अभिनेत्री बन सकते हैं।
1. एक्टर बनने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करें
जैसा की हम सबको विदित है की अभिनेता बनने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि जिसके पास अभिनय करने की प्रतिभा है वह आसानी से अभिनेता या अभिनेत्री बन सकता है।
लेकिन इसके बावजूद वर्तमान में एक्टिंग में कैरियर बनाने के लिए भी बहुत सारे डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम मौजूद हैं। इनमें आर्ट एवं ड्रामा से बी. ए., डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्स शामिल हैं। इस तरह के ये कोर्स व्यक्ति को एक्टिंग की कुछ आवश्यक जानकारी देने में मदद करेंगे।
इस तरह के ये पाठ्यक्रम व्यक्ति को दिमाग एवं शरीर को फ्री रखना, अवरोधों को दूर करना, दर्शकों का सामना करना इत्यादि सिखाते हैं। इसके अलावा व्यक्ति बॉडी लैंग्वेज, वॉयस मॉड्यूलेशन, कैमरा फेसिंग, मिमिंग, इमोशन और तौर-तरीके, सिनेमैस्कोप एवं अन्य विषयों के बारे में गहराई से जान पायेगा।
ताकि व्यक्ति प्रोफेशनल तरीके से एक्टर बनने के लिए खुद को स्थापित कर सके। कुछ मौजूदा सेलिब्रिटीज यानिकी अभिनेता उन लोगों को प्रशिक्षण भी ऑफर करते हैं जो भविष्य में अभिनेता या अभिनेत्री बनना चाहते हों। इसके अलावा कुछ स्कूल भी बच्चों को एड फिल्म एवं टेलिविज़न सीरियल के लिए तैयार करते हैं।
2. एक्टिंग को कैरियर के तौर पर गंभीरता से लें
Actor या एक्ट्रेस बनने के इच्छुक व्यक्ति को एक बात ध्यानपूर्वक समझ लेनी चाहिए की भले ही उसे अभिनय करने में कितना ही आनंद क्यों न आता हो लेकिन इसे टाइम पास इत्यादि के लिए न करें। बल्कि इसे गंभीरता से लें और इसमें कैरियर बनाने को लेकर तटस्थ रहें। अभिनय के क्षेत्र में व्यक्ति के सामने अवसरों की भरमार रहती है। लेकिन इसमें व्यक्ति को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है और अपनी प्रतिभा को दिखाना पड़ता है।
हालांकि व्यक्ति के लिए किसी टीवी सीरियल या बॉलीवुड फिल्मों में छोटे मोटे रोल से भी अपने कैरियर की शुरुआत करना फायदेमंद हो सकता है। किसी रियलिटी शो, गेम शो या टीवी सीरियल में प्रवेश पाना अन्य की तुलना में आसान हो सकता है। हालांकि एक अभिनेता/अभिनेत्री बनने के लिए कोई सही उम्र नहीं होती है अर्थात अभिनय बचपन, किशोरावस्था, यौवन या बुढ़ापे में कभी भी किया जा सकता है।
जहाँ तक भूमिका की बात है व्यक्ति को उसके अनुभव, शारीरिक ढांचा एवं प्रतिभा के आधार पर कोई भी भूमिका मिल सकती है। किसी रियलटी शो या टीवी सीरियल में प्रमुख किरदार निभाने के अलावा कई अन्य किरदार जैसे साइड रोल, सपोर्ट रोल, फ्रेंड्स एवं फॅमिली रोल भी कैरियर की शुरुआत के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
3. Actor बनने के लिए खुद का आकलन करें
एक्टर बनने के इच्छुक व्यक्ति का शारीरिक ढांचा आकर्षक होना चाहिए और शारीरिक ढांचे को बरकरार रखने के लिए व्यक्ति को निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। और फेसिअल एक्स्सरसाइज, योगा, आयुर्वेदिक ईलाज के माध्यम से इसे निरंतर बनाये रखने की कोशिश करनी चाहिए। अच्छी आवाज विकसित करें और खुशहाली पूर्ण प्रकृति विकसित करें।
इसके अलावा अभिनेता बनने के इच्छुक व्यक्ति को अधिक बोली जाने वाली भाषा का ज्ञान होना चाहिए हिंदी एवं अंग्रेजी भाषाएँ मदद कर सकती हैं। चूंकि एक अभिनेता को भूमिका के मुताबिक डायलाग बोलने की आवश्यकता होती है। इसलिए एक्टर बनने के इच्छुक व्यक्ति की याद करने की क्षमता अव्व्वल होनी चाहिए।
बहुत सारे ऐसे मौके भी आते हैं जब अभिनेता या अभिनेत्री को उनकी लाइन याद करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया जाता है ऐसे के जल्दी याद करने की क्षमता बड़ी मददगार साबित होती है। इसलिए अभिनेता बनने के इच्छुक व्यक्ति को खुद का आकलन करना चाहिए ताकि जो गुण या प्रतिभा उसमें विद्यमान नहीं हैं वह उन्हें खुद में विकसित कर सके।
4. रिजेक्शन इत्यादि के लिए तैयार रहें
हीरो बनना कोई आसान बात बिलकुल भी नहीं है इसलिए जरुरी नहीं है की पहले ही मौके या कोशिश में व्यक्ति को काम मिलना शुरू हो जायेगा। बल्कि इसमें व्यक्ति इतनी बार रिजेक्ट हो सकता है की उसका खुद पर से विश्वास डगमगाने लग सकता है।
इसलिए अभिनेता या अभिनेत्री बनने के इच्छुक व्यक्ति को खुद को कड़ी प्रतिस्पर्धा एवं रिजेक्शन के लिए तैयार रखना होगा इसके अलावा व्यक्ति के पास वित्तीय बैकअप का होना बहुत जरुरी है जो उसे उसकी लड़ाई लड़ने में मदद करेगा।
कौन कौन लोग आसानी से एक्टर बन सकते हैं
एक ऐसा आम आदमी जिसका अभिनय से कोई लेना देना नहीं है उसके लिए हीरो बनना मुश्किल ही नहीं लगभग असम्भव है। लेकिन दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो अन्य की तुलना में आसानी से अभिनेता बन सकते हैं। इनमें यूट्यूब चैनल या अन्य विडियो के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करने वाले लोग, मॉडल, थियेटर में काम करने वाले लोग इत्यादि शामिल हैं।
1. मॉडलिंग करने वाले लोग आसानी से एक्टर बन सकते हैं
मॉडलिंग में भी आपको बेहद छोटे छोटे विज्ञापनों में भूमिका अदा करने के अवसर मिलते हैं। और चूँकि आप मॉडल हैं तो इसमें कोई शक नहीं की आपकी कद काठी एवं शारीरिक बनावट किसी हीरो से कम होगी। वर्तमान में बॉलीवुड में ऐसे बहुत सारे Actor हैं जो पहले मॉडलिंग किया करते थे। इनमें ऐश्वर्या राय, जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल जैसे कई नाम शामिल हैं।
मॉडलिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए एक्टर बनना अन्य के मुकाबले इसलिए आसान हो जाता है, क्योंकि उन्हें विभिन्न उत्पादों के विज्ञापनों में छोटी छोटी भूमिकाएँ निभानी होती है। और अक्सर फ़िल्मी दुनिया से जुड़े लोग भी विज्ञापन एजेंसीयों के संपर्क में रहते हैं।
इसलिए कभी कभी ऐसे अवसर भी आते हैं जब किसी प्रसिद्ध लोकप्रिय अभिनेता को मॉडल के साथ भी काम करना पड़ता है। इस तरह से इनकी फ़िल्मी दुनिया से जुड़े लोगों के साथ जान पहचान होती है, और इन्हें अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है ।
2. थियेटर से जुड़े लोग भी आसानी से Actor बन सकते हैं?
थियेटर में लोग अलग अलग नाटकों इत्यादि में अलग अलग भूमिका अदा करते हैं। थियेटर एक ऐसा मंच है जहाँ आप अपनी अभिनय प्रतिभा को दिखा भी सकते हैं और अभिनय की बारीकियाँ सीखकर उसे और अधिक निखार भी सकते हैं।
थियेटर में कला और अभिनय में रूचि रखने वाले लोग एक साथ आते हैं और अभिनय से सम्बंधित एक दुसरे की कमियों को बताते हैं ताकि उनमें सुधार किया जा सके। बॉलीवुड में ऐसे भी बहुत सारे Actor हैं जिन्होंने पहले थियेटर ज्वाइन किया था। लेकिन किंग खान यानिकी शाहरुख़ खान का नाम इनमें सर्वोपरी है।
3. ओरिजिनल कंटेंट बनाकर लोगों को मनोरंजित करने वाले लोग
इसमें कोई दो राय नहीं की आज सिनेमा हाल से लेकर दुकानें तक सभी मनुष्य की उँगलियों में आ गई हैं। अर्थात स्मार्टफोन नामक एक ऐसा उपकरण पैदा हो गया है जिसमें इन्टरनेट की मदद से लोग न केवल खरीदारी कर सकते हैं, बल्कि विडियो देखकर अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं। और जो विडियो क्रेअटर उन्हें मनोरंजित कर रहा होता है, वह उनके लिए किसी अभिनेता से कम नहीं होता है।
लेकिन चूँकि यहाँ पर बात बॉलीवुड एक्टर बनने की हो रही है तो आपको बता दें की ऐसे लोगों के लिए भी Bollywood Actor बनना अन्य की तुलना में आसान होता है। क्योंकि ये लोकप्रिय होते हैं और लोग इनके अभिनय को पसंद कर रहे होते हैं, ऐसे में कोई निर्माता निर्देशक इनके इसी लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए उन्हें अपनी किसी फिल्म में रोल ऑफर कर सकता है।
यह भी पढ़ें – फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए क्या करें? फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें
एक्टर बनने के लिए कैसे पर्सनालिटी होनी चाहिए
Actor शब्द का उद्भव एक्टिंग से हुआ है और एक्टिंग का मतलब अभिनय होता है । अधिकतर लोगों के मन में एक एक्टर की पर्सनालिटी को लेकर कई प्रकार की धारणाएं विद्यमान हैं ।
इन धारणाओं में से जो एक प्रमुख धारणा है वह यह है की एक्टर को तो गोरा, चिट्टा, लम्बा, चौड़ा, खुबसूरत दिखने वाला होना चाहिए। क्योंकि हमारे समाज में एक्टर को दुसरे शब्दों में हीरो भी तो कहा जाता है।
लेकिन क्या यह सच है की केवल एक गोरा चिट्टा, अच्छी कद काठी, नैन नक्स का खुबसूरत नौजवान ही एक्टर बन सकता है, बाकी नहीं बन सकते ।
जी नहीं यह बिलकुल सत्य नहीं है आपने हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही कई ऐसे एक्टर को देखा होगा जिनकी पर्सनालिटी कहीं से भी उपर्युक्त बातों से मैच नहीं करती है।
लेकिन वे अपने जीवन में अपनी एक्टिंग की बदौलत बेहतरीन एक्टर बनने में कामयाब रहे हैं। इनमें नसीरुद्दीन शाह, नाना पाटेकर, इमरान खान, नवाजुद्दीन सिद्दकी, जॉनी लीवर जैसे कई ऐसे नाम हैं। जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
एक विशेष कद काठी, नैन नक्स और गोरा चिट्टा होना एक्टर बनने के लिए पर्याप्त नहीं है। बल्कि एक्टिंग अभिनय करने की क्षमता, वह भी ऐसा अभिनय जो लोगों को वास्तविक लगे, एक एक्टर में जरुर होना चाहिए।
हाँ यदि आप मॉडल बनने के बाद एक्टिंग की दुनिया में जाते हैं तो फिर मॉडल बनने के लिए आपको एक विशेष कद काठी, नैन नक्श और डील डौल का होना जरुरी हो सकता है।
दूसरी बात यह है की एक फिल्म केवल एक आदमी पर आधारित नहीं होती है। और यहाँ पर केवल हीरो यानिकी मुख्य किरदार को ही एक्टर मान लेना सही नहीं है ।
एक फिल्म में काम करने वाले जितने भी पात्र परदे पर अलग अलग भूमिकाओं में दिखाई देते हैं, वे सब एक्टर होते हैं ।
इसलिए एक्टर बनना इस बात पर भी निर्भर करता है की कौन सी फिल्म के लिए किस तरह की भूमिका वाले व्यक्ति की आवश्यकता है ।
चाइल्ड एक्टर कैसर बनें?
वर्तमान में सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि कई टेलीविजन धारावाहिकों, वेब सीरीज इत्यादि में भी चाइल्ड एक्टर की माँग बढ़ने लगी है।
ऐसे बच्चे जिन्हें कहनिया पढने का शौक और अपनी भावनाओं को बाहर एक्सप्रेस करना आता है वे थोड़ी बहुत मेहनत करके चाइल्ड एक्टर बनने के लिए ऑडिशन दे सकते हैं।
यदि आप अपने बच्चे में चाइल्ड एक्टर बनने का गुण देख रहे हैं, तो आपको उसके नाम से एक यूट्यूब चैनल खोल लेना चाहिए। और उस चैनल के माध्यम से उसकी एक्टिंग विडियो बनाकर पब्लिश करना चाहिए।
यह इसलिए क्योंकि अपने बच्चों की एक्टिंग हर किसी को अच्छी लगती है लेकिन जब अन्य लोग भी उन्हें पसंद करने लगे, तो फिर लगता है की बच्चे माँ चाइल्ड एक्टर बनने के गुण विद्यमान हैं।
लेकिन इस बीच आपको एक बात का ध्यान और रखना होगा की चाइल्ड एक्टर बनने की चाहत में आपके बच्चे का पढाई का नुकसान नहीं होना चाहिए। वर्तमान में बहुत सारे निर्माता निर्देशक यूट्यूब पर बच्चों की एक्टिंग देखकर भी उन्हें ऑडिशन के लिए बुला लेते हैं।
ऐसे में आपके लिए अच्छा यही होगा की यदि आपको लगता है आपका बच्चा एक्टिंग कर लेता है तो उसकी यूट्यूब चैनल में विडियो बनाकर पब्लिश करें। इससे आपके बच्चे का अभ्यास भी होता रहेगा और आपको उसकी एक्टिंग में हो रहे सुधार का भी पता लगता रहेगा ।
डायलॉग को याद रखना कहानी के हिसाब से चेहरे पर हाव भाव लाना इत्यादि गुण किसी भी चाइल्ड एक्टर में होने आवश्यक होते हैं।
FAQ (सवाल/जवाब)
क्या घर बैठे Actor बन सकते हैं?
यदि आपमें अभिनय की कला कूट कूटकर भरी हुई है, तो वर्तमान में आप अपनी इस कला को यूट्यूब विडियो, इन्स्टाग्राम रील, फेसबुक इत्यादि के माध्यम से दुनिया के सामने ला सकते हैं। और प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय होने पर आपको फिल्मों एवं नाटकों में भी काम मिल सकता है।
एक्टिंग में करियर बनाने के लिए क्या कोई अलग सी पढाई करनी पड़ती है?
देश भर में कई Acting Institute हैं आप यहाँ से एक्टिंग की पढाई कर सकते हैं। लेकिन केवल एक्टिंग स्कूल में पढ़ा हुआ व्यक्ति ही Actor बनेगा यह जरुरी नहीं है।
हीरो यानिकी अभिनेता की सैलरी कितनी होती है?
अधिकतर अभिनेता जब कोई फिल्म या अन्य प्रोजेक्ट में काम शुरू करते हैं, तो उसकी फीस पहले ही तय कर लेते हैं। जो लाखों और करोड़ों रुपयों में होती है ।
यह भी पढ़ें