फेसबुक से पैसे कमाई करने के 9 बढ़िया तरीके |

कमाई टिप्स की इस श्रेणी में आज हम, दुनिया के बहुचर्चित सोशल मीडिया फेसबुक से पैसे कमाने के तरीकों की बात करने वाले हैं, यह सत्य है की India में ही नहीं, दुनिया में भी अधिकतर जनमानस द्वारा Facebook का उपयोग अपने मित्रजनो, सहयोगियों, परिवारजनों की गतिविधियां जानने एवम उनकी कुशल क्षेम पूछने हेतु किया जाता है | ये उपर्युक्त काम तो हम फेसबुक से कर ही सकते हैं, साथ में ऐसे बहुत सारी प्रतिक्रियाएं हम फेसबुक पर फेसबुक के माध्यम से फेसबुक से पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं |

फेसबुक का उद्गम समस्त मानवता को इंटनेट पर एक अलग सा प्लेटफार्म देने के लिए हुआ था, जिससे लोग अपने मित्रों, परिवारजनों, सहयोगियों से देश विदेश के किसी भी कोने में रहकर भी अपनी कुशल क्षेम, फोटो, विडियो इत्यादि दे सकते हैं |

लेकिन एक सत्य यह भी है की जहाँ जहाँ भीड़ बढ़ती है, वहां Business के अवसर अपने आप जन्म ले लेते हैं, ऐसा ही कुछ होता है इस इन्टरनेट की दुनिया में, फेसबुक ज्यों ज्यों लोगों के बीच प्रसिद्दी पाता गया वैसे वैसे इस Platform में Business के अवसर बढ़ते गए आज हम अपनी इस पोस्ट के मध्यम से यही जानने की कोशिश करेंगे की कैसे कोई व्यक्ति, Facebook के माध्यम से Paise ki Kamai कर सकता है |

फेसबुक से पैसे कमाने के 9 तरीके

1. प्रोडक्ट या सेवा को प्रमोट करके पैसे कमाएँ

यदि आप उद्यमी हैं, और आपके पास आपका कोई छोटा बिजनेस है, तो आप अपने उत्पाद या सेवा को फेसबुक पेज के माध्यम से Promote करके अपनी सेल बढाकर फेसबुक से पैसे कमाई कर सकते हैं | इसके लिए उद्यमी को चाहिए की वह अपने बिज़नेस के लिए एक फेसबुक पेज बनाये, और उसमे समय समय पर अपने उत्पाद या सर्विस की जानकारी का लिंक दे | ताकि रूचि रखने वाले लोग सही वेबसाइट पर लैंड होकर उत्पाद या सर्विस को खरीद सकें |

2. फेसबुक पेज पर एड लगाकर पैसे कमाएँ

यदि किसी व्यक्ति का पहले से कोई Facebook Page है, और उसकी Fan Following हज़ारों, लाखों में है, तो वह व्यक्ति अपने Facebook Page में Ad चलवा कर फेसबुक से पैसे कमा सकता है | इसमें व्यक्ति की कितनी Kamai होगी वह इस बात पर निर्भर करेगी की व्यक्ति का Facebook Page किस विषय पर आधरित है | उदाहरणार्थ: एक टेक्नोलॉजी और हेल्थ विषय पर आधारित पेज सामान्य पेज की तुलना में ज्यादा Kamai करने में मददगार सिद्ध होते हैं |

3. प्रायोजित पोस्ट करके फेसबुक से पैसे कमाएँ

प्रायोजित पोस्ट से आशय उस पोस्ट से है, जिसमे कोई business करने वाला व्यक्ति या कंपनी आपसे अपने product या service के बारे में कुछ लिखकर अपने फेसबुक पेज में पोस्ट करने को कहती है |

लेकिन इसके लिए भी फिर से किसी भी व्यक्ति के फेसबुक पेज की Fan Following हज़ारों लाखों में होनी चाहिए | प्रायोजित पोस्ट करने के बदले businessman या कंपनी व्यक्ति को पैसे देती है | इसलिए फेसबुक से पैसे कमाने का यह तरीका भी उन लोगों के लिए अच्छा है, जिनके पास अच्छी Fan Following है |

4. एफिलिएट लिंक शेयर करके पैसे कमाएँ

किसी दूसरी कंपनी का Product या Service अपने Affiliate Link के माध्यम से बेचने को Affiliate Marketing कहा जाता है | यदि व्यक्ति के फेसबुक पेज में Fan Following अच्छी है तो वह उस पेज को अपने फैन के साथ शेयर कर सकता है, जिसमे उसका Affiliate लिंक हो | इस लिंक के माध्यम से जितने भी Product या Service बिकेगी | उसमे व्यक्ति को कमिशन मिलता है, जिससे व्यक्ति की Paise ki Kamai होती है | और इस तरह से भी लोग फेसबुक से पैसे कमा रहे हैं |

5. फेसबुक मैनेजर बनकर पैसे कमाएँ

आपने अक्सर बड़े बड़े फिल्मस्टार, खिलाड़ी, पॉलिटिशियन इत्यादि सेलिब्रिटी को Face book पर पोस्ट करते हुए देखा होगा | जबकि सच्चाई यह है की इन सबका इतना busy schedule होता है, की इनको यह सब काम करने के लिए समय मिल पाना मुश्किल होता है |

लेकिन अपने अनुयायियों को अपने बारे में अपडेट देने के लिए Social Media पर Active होना भी जरुरी होता है | इसलिए सेलिब्रिटी लोग अपने फेसबुक अकॉउंट के लिए मेनेजर रखते हैं, जो उनके फेसबुक अकाउंट को मॉनिटर एवम उसमे नए नए अपडेट पोस्ट करने का काम करता है | बस इसी काम के बदले सेलिब्रिटी या कंपनियाँ Face book Manager को पैसे देती हैं |

6. फेसबुक सर्वे बनाकर पैसे कमाएँ

बाजार में उपलब्ध तरह तरह की कंपनियां अपने वर्तमान उत्पाद या नए लांच होने वाले उत्पाद के बारे में लोगों की राय जानना चाहती हैं | ताकि कंपनियां लोगों की राय के मुताबिक Product या Service बना सकें |

और कंपनियां लोगों की राय लेने के लिए या तो किसी प्रसिद्ध ब्लॉगर से संपर्क करती हैं, या सर्वे वेबसाइट से या फिर फेसबुक में जिसकी Fan Following अधिक हो ऐसे फेसबुक यूजर से | इसलिए फेसबुक पर कंपनियों के लिए सर्वे चलाना भी फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके में शामिल है |

7. प्रायोजित लिंक से पैसे कमाएँ :

फेसबुक से पैसे कमाने की यह प्रक्रिया करने के लिए किसी भी फेसबुक यूजर को कोई फेसबुक पेज बनाने की आवश्यकता नहीं होती है | कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत फेसबुक अकाउंट से भी यह प्रक्रिया करके फेसबुक से पैसे कमा सकता है | यदि किसी व्यक्ति की फ्रेंड लिस्ट में हजारों लोग जुड़े हुए हैं तो व्यक्ति के पोस्ट पर अधिक क्लिक और शेयर आने की संभावना रहती है | यही कारण है की कुछ बिजनेसमैन और कंपनियां व्यक्ति को अपना प्रोडक्ट और सर्विस उसके Friend list में शेयर करने पर पैसे देती हैं |

8. फेसबुक पेज सेट अप करके पैसे कमाएँ

वैसे तो फेसबुक पेज बनाना बेहद आसान है, इसलिए हर कोई व्यक्ति इसको आसानी से Set up कर सकता है | लेकिन जहाँ पर एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज बनाने की बात आती है तो इसमें बहुत सारी बातों का ध्यान एवं थोड़ी बहुत Creativity की भी आवश्यकता होती है | इसलिए व्यक्तिगत बिजनेसमैन एवं कंपनियां अपना फेसबुक पेज बनाने के लिए किसी प्रोफेशनल की तलाश में रहते हैं | और फेसबुक पेज बनाने के बदले व्यक्ति को Paise offer करते हैं | Facebook Page set up करने का काम Freelancing website जैसे Elance, Upwork इत्यादि में अपना Profile बना के लिया जा सकता है |

9. एड कैंपेन चलाकर पैसे कमाएँ

वर्तमान में ऑनलाइन शौपिंग बढ़ जाने के कारण और अधिकतर लोगों द्वारा फेसबुक का उपयोग किये जाने के कारण बिजनेसमैन, सेलेब्रिटी, कंपनियां अपने उत्पाद सर्विस या पेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए Facebook Marketing का सहारा लेते हैं |

यदि किसी व्यक्ति को डिजिटल मार्केटिंग का अच्छा ज्ञान है तो लोग उस व्यक्ति को अपना Facebook Marketing Campaign चलाने के बदले फेसबुक से पैसे कमाने का मौका देते हैं |

यह भी पढ़ें

Leave a Comment