जिला उद्योग केंद्र कार्यक्रम की शुरुआत सन 1978 में केंद्र सरकार द्वारा लघु, छोटे, कुटीर और ग्रामोद्योग को केंद्र बिंदु में रखकर की गई थी | इसका उद्देश्य इन उद्योगों को किसी विशिष्ट क्षेत्र के अंतर्गत प्रोत्साहन और इन उद्योगों की जरूरतों के अनुसार सेवाएं एवम मदद किसी एक जगह से देने का है | Jila Udyog Kendra जिला स्तर पर एक ऐसा Center है |
जो उस विशिष्ट जिले में माइक्रो, लघु एवम मध्यम उद्योग से जुड़े उद्यमियों की हर प्रकार सहायता करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है | जिला उद्योग का काम विभिन्न उपयुक्त Schemes की पहचान करना, Feasibility Report बनाना, Credit Facility का प्रबंध करना, मशीनरी एवम Equipments की Purchasing में मार्गदर्शन करना, Industrial क्लस्टर के लिए कच्चे माल एवम डेवलपमेंट का Provision करना इत्यादि है |
जिला उद्योग केंद्र को स्थापित करने में राज्य सरकार एवम केंद्र सरकार की वित्त संबंधी सहभागिता बराबर होती है | जिला उद्योग केंद्र उद्योग निदेशालय के अंतर्गत काम करते हैं, और हर केंद्र में लगभग एक जनरल मेनेजर, 4 Functional मेनेजर तीन प्रोजेक्ट मेनेजर होते हैं |
जिला उद्योग केंद्र क्या है
प्रत्येक जिले में लघु एवं ग्रामोद्योग की आवश्यकताओं से deal करने के लिए एक शाखा/संस्था/एजेंसी होती है, जिसे Jila Udyog Kendra अर्थात District Industries center कहा जाता है | इन केन्द्रों द्वारा जिला स्तर पर निवेश को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न आयोजनों, कार्यक्रमों, क्रियाशालाओं का जमीनी स्तर पर शुरुआत की जाती है |
इन कार्यक्रमों में व्यापार मेले, प्रदर्शनियां, सेमिनार इत्यादि का आयोजन विभिन्न उद्योग संघो द्वारा आयोजित किये जाते हैं | इसके अलावा जिले में स्थापित लघु उद्योगों एवं ग्रामोद्योगों से जुड़े कारोबारियों की business की राह में आने वाली हर अटकल में उन्हें तकनिकी, आर्थिक एवं सामाजिक support प्रदान करना भी Jila udyog Kendra का दायित्व होता है |
जिला उद्योग केंद्र की गतिविधियाँ
जिला उद्योग केंद्र में जिले के अंतर्गत विद्यमान उद्योगों पर आधारित निम्नलिखित गतिविधियाँ की जाती हैं |
- जिले में स्थित उद्योगों की आर्थिक जांच |
- उद्योगों के लिए कार्यशाला एवं यंत्रो से जुड़ी गतिविधिया |
- अनुसंधान, शिक्षा और प्रशिक्षण से सम्बंधित गतिविधियाँ |
- कच्चे माल के प्रबंध से जुड़ी गतिविधियाँ |
- वित्त एवं ऋण सुविधाएँ संबंधी गतिविधियाँ |
- विपणन सहायता से जुड़ी गतिविधियाँ |
- कुटीर उद्योग से समबन्धित गतिविधियाँ |
Jila Udyog Kendra Ke Lakshy :
जिला उद्योग केंद्र के प्रमुख लक्ष्य निम्नलिखित हैं |
जिला का औद्योगिक विकास करने के लिए समग्र प्रयासों में तेजी लाना |
ग्रामीण उद्योग एवम हस्तशिल्प संबंधी उद्योगों का विकास करना |
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक समानता की प्राप्ति करना ।
नए उद्यमियों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें उन योजनाओं का लाभ प्रदान कराना।
नई औद्योगिक इकाई शुरू करने की विभिन्न प्रक्रियाओं का केन्द्रीयकरण अर्थात Centralization करवाना |
नई औद्योगिक इकाई शुरू करने में लगने वाले प्रयासों जैसे Permission, License, Registration, Subsidies इत्यादि में लगने वाले समय को काम करना |
जिला उद्योग केंद्र के कार्य (Functions of DIC in Hindi):

जिला उद्योग केंद्र के विभिन्न Functions होते हैं, जिनमें मुख्य functions की लिस्ट निम्नवत है |
- Jila Udyog Kendra जिले के औद्योगीकरण में केन्द्र बिन्दु के रूप में कार्य करता है।
जिले में मौजूद सहकारी क्षेत्र एवं छोटे, मध्यम, बड़े औद्योगिक इकाइयों का सांख्यिकी संबंधी जानकारी रखना | - उद्यमियों को समय समय पर विभिन्न अवसरों से अवगत कराना, और अवसर मार्गदर्शन करना ।
- कच्चे माल और उनकी उपलब्धता के स्थानीय स्रोतों के बारे में जानकारी का संकलन करना ।
- कुशल, अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए सम्मान के साथ जनशक्ति का मूल्यांकन करना ।
जिले में उद्योगों की गुणवत्ता परीक्षण, अनुसंधान और विकास, परिवहन, प्रोटोटाइप विकास, गोदाम आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता का आकलन एवं विश्लेषण | - उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन एवं क्रियान्वयन |
- विभिन्न सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, अनुदान और सहायता की अन्य निगमों जिन्हें उद्योगों के विकास हेतु स्थापित किया गया हो, से जानकारी उपलब्ध कराना |
- Small Scale Industries हेतु Registration की व्यवस्था करना |
- तकनीकी-आर्थिक व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करना भी जिला उद्योग केंद्र के Functions की लिस्ट में सम्मिलित है |
- निवेश कार्यों को पूर्ण करने के लिए उद्यमियों को सलाह देना ।
- जिला उद्योग केंद्र उद्यमी की ऋण सम्बन्धी आवश्यकता को पूरा करने के लिए उद्यमियों और जिले के अग्रणी बैंक के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करता है।
- प्रधान मंत्री मुद्रा योजना , प्रधान मंत्री एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम, इत्यादि सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को शिक्षित बेरोजगार लोगों को अवगत कराना और इन योजनाओं का लाभ कोई उद्यमी कैसे ले सकता उसमे मार्गदर्शन Provide करना भी Jila udyog Kendra के Functions की List में शुमार है |
- जिला उद्योग केंद्र उद्यमियों को विद्युत बोर्ड, जल आपूर्ति बोर्ड, अनापत्ति प्रमाण पत्र इत्यादि License प्राप्त करने में मदद करता है |
- उद्यमी को आयातित मशीनरी और कच्चे माल की खरीद करने के लिए मदद करना एवं Jila Udyog Kendra अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ संपर्क करके विपणन आउटलेट को भी संगठित करता है ।
जिला उद्योग केंद्र की लोन योजनाएँ
केंद्र और राज्य सरकार ने बहुत सारी ऐसी योजनाएँ शुरू की हैं, जो जिला उद्योग केन्द्रों के दायरे में आती हैं। इनमें लोन योजनाएँ भी शामिल हैं। इन योजनाओं के माध्यम से देश भर में स्थापित जिला उद्योग केंद्र अपने लक्ष्यों को पूरा करने की पूर्ण कोशिश करते हैं। इनमें केंद्र एवं राज्य द्वारा संचालित कोई भी योजना जो उद्योगों के विकास से जुड़ी हो, हो सकती है।
1. प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम (PMEGP):
इस योजना की शुरुआत सूक्ष्म लघु और मध्यम मंत्रालय के तहत केंद्र सरकार ने वर्ष 2008 में किया था। लेकिन वर्ष 2015 में दो योजनाओं को समाहित करके इसका नाम प्रधानमंत्री रोजगार स्रजन कार्यक्रम कर दिया। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना कार्यन्वयन की जिम्मेदारी खादी और ग्रामोद्योग आयोग को दी गई है। यह जिला उद्योग केंद्र की लोन स्कीम में शामिल है। क्योंकि इस योजना के तहत कुल परियोजना लागत का 90-95% ऋण बैंकों द्वारा दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
2. जिला उद्योग केंद्र ऋण योजना
यह ऋण योजना जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित है। इसके तहत 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में स्वरोजगार और लघु इकाइयों को बढ़ाने के लिए 2 लाख रूपये तक की परियोजनाओं पर ऋण प्रदान किया जाता है। जिसका मतलब यह है की केवल ऐसी लघु इकाइयों को ऋण दिया जाएगा जिनमें पूँजी निवेश 2 लाख रूपये से कम हो। इन इकाइयों की पहचान लघु उद्योग बोर्ड, ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प, हथकरघा, रेशम और कोयर उद्योग इत्यादि के द्वारा की जाती है ।
इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के उद्यमियों के लिए कुल निवेश का 20% या 40000 रूपये जो भी कम हो का प्रावधान किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के उद्यमियों के लिए कुल निवेश का का 30% या 60000 रूपये जो भी कम हो, का प्रावधान किया गया है।
3. सीड मनी स्कीम
इस योजना को उन लोगों को ध्यान में रखकर संचालित किया गया है। जो स्वयं के उपक्रमों में या कुशल मजदूरी रोजगार के जरिये स्वरोजगारित हैं। जिला उद्योग केंद्र की इस योजना के तहत संस्थागत वित्तीय सहायता सॉफ्ट लोन के रूप में दिए जाने का प्रावधान है। इसके तहत रूपये 25 लाख तक की परियोजना लागत पर ऋण सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
ऐसी परियोजनाएँ जिनमें 10 लाख रूपये तक का निवेश संभावित है, उनको कुल लागत की 15% तक की पैसों की सहायता करने का प्रावधान है। जबकि आरक्षित वर्ग के लिए कुल परियोजना लागत का 20% सहायता का प्रावधान है, यह सहायता 3.75लाख से ज्यादा नहीं हो सकती।
4. डिस्ट्रिक्ट अवार्ड स्कीम
उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और उनकी उपलब्धियों एवं सफलताओं का उन्हें एहसास कराने और खुशी मनाने के लिए राज्य सरकारों द्वारा जिला स्तर पर जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत अव्वल उद्यमियों को सम्मानित और पुरस्कृत किये जाने का प्रावधान है। अव्वल उद्यमियों का चयन जिला स्तर पर बनाई गई सलाहकार समिति करती है। इस पुरुस्कार समारोह को विश्वकर्मा जयंती दिवस पर आयोजित किया जाता है।
5. उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम
जिला उद्योग केंद्र की इस योजना को जिले में उपलब्ध शिक्षित बेरोजगार लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करने और उनमें कौशल बढ़ाने एवं उन्हें स्वरोजगार करने को प्रेरित करना है। क्योंकि बिना कौशल के कोई भी मिलना या खुद का काम शुरू करना कठिन होता है । इसलिए लोगों में उद्यमिता विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन जिला उद्योग केंद्र द्वारा किया जाता है। इनमें दो तरह के प्र्शिक्शंम कार्यक्रम शामिल हैं ।
- बारह दिवसीय रेजिडेंसियल उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम।
- बारह से दो महीने तक चलने वाला नॉन रेजिडेंसियल उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम।
जिला उद्योग केन्द्रों से ऋण आवेदन करने के लिए पात्रता
जिला उद्योग केन्द्रों से लोन उपर्युक्त बताई गई विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त किया जा सकता है। जहाँ तक पात्रता की बात है, अलग अलग योजना के लिए पात्रता अलग अलग हो सकती है। उपर्युक्त बताई गई योजनाओं को जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रचारित और कार्यान्वित किया जाता है।
लेकिन पात्रता सम्बन्धी मानदंड आप चाहें तो अपनी नजदीकी DIC या फिर योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर भी ज्ञात कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया एवं फॉर्म भी प्रत्येक योजना के लिए अलग अलग हो सकता है। वैसे तो प्रत्येक जिले में एक जिला उद्योग केंद्र स्थापित होता है, लेकिन कई राज्यों में प्रत्येक जिले में नहीं, बल्कि कुछ चुनिन्दा जिलों में ही DIC स्थापित हैं।
FAQ (सम्बंधित प्रश्नोत्तर)
प्रश्न- जिला उद्योग केंद्र के अतिरिक्त कार्य क्या क्या हैं?
उत्तर – जिला उद्योग केन्द्रों के अतिरिक्त कार्यों में लोन की व्यवस्था करना, प्रशिक्षण का प्रबंध करना, मशीनरी और उपकरण खरीदने में सहायता प्रदान करना, सर्वे आयोजित करना और ग्रामीण कारीगरों को बढ़ावा देना शामिल है।
प्रश्न – DIC Certificate प्राप्त करने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?
उत्तर – डीआईसी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आधार नंबर, व्यवसाय का पता, बैंक खाते का विवरण, बिजनेस का नाम, बिजनेस शुरू करने की तिथि, व्यवसाय की प्रमुख गतिविधि, बिजनेस का प्रकार जैसे प्रोप्राइटरशिप, कंपनी इत्यादि, प्रस्तावित या काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या, बिजनेस की कुल लागत इत्यादि।
प्रश्न – जिला उद्योग केंद्र से लोन लेने के लिए कौन कौन पात्र हैं?
उत्तर – कोई भी उम्मीदवार जो अपनी 18 वर्ष की आयु पूरी कर चूका हो। और वह कम से कम आठवीं पास हो, विनिर्माण क्षेत्र की परियोजना लागत 10 लाख से अधिक और सर्विस क्षेत्र की परियोजना लागत 5 लाख से अधिक हो।
प्रश्न – जिला उद्योग केंद्र में रजिस्ट्रेशन करने के क्या क्या फायदे हैं?
उत्तर – जिला उद्योग केंद्र में रजिस्ट्रेशन करने से आपको कम 1. ब्याज पर लोन मिल सकता है 2.विद्युत् बिल में छूट और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट 3. सरकार से सब्सिडी मिलने में सहायता 4. लोन का पुनर्भुगतान समय और लिमिट बढ़ाने में सहायक इत्यादि फायदे हो सकते हैं।
Pepar cup ki machine ki mujhe factory banani kya koy muje help Karega
i want to start beauty care herbal products. pls healp me about process from jila udhoy kendra manufacturing and other licence.
I am establishment mini spiece industries in rural area what support govt for this work
I want to start my own business of restaurant on my education basis of hotel management so I need finance. Can I get loan on my education basis (diploma and degree certificate) loan for business.
श्री मान जी को नमस्कार
सर जी मुझे भी छोटा मोटा धंधा खोलना चाहता हूं
जिसमे पहली प्राथनिकता मे 2-3गाय व भैंस खरीदकर दुध का कार्य को है
दुसरी मेरी मै. (इलेक्ट्रोनिक) ITI से हू वह राजस्थान खादीग्रामोद्योग सांगनेर जयपुर से कम्प्युटर हार्डवेयर ,साथ ही RS-CIT भी कर रखी
वह ग्रामीण क्षेत्र मे मुझे बजरी व ड्रस्ट मिल जाये गी तो मै टायल या ईंट भी बना सकू
या आप अपनी ओर से अच्छा पलान बता सकते हो
तो मुझे भी सर राय दो
Sir ji mai Bihar,madhubani jila ka nivasi hu.maine ek low coast Hearing AID sirf 75rupees me taiyar kiya hu or ek wireless autometic emerjency light ka avishkar kiya hu mere or bhi bahut sare search hai jiska mai buisness karna chahta hu. Mujhe mere avishkar ke circuit ka copyright karwani hai so please help me sir.my mo.no is 8651322371,9304171053
dear sir my name is vinod kumar srivastava
sir mai paper dona plates ka uddyog lagana chahta hoo.
please advise me rawat ji
my email & contact. [email protected] & 7906964782
sir mai it ईट पलांट lagana chhata hu siment ka .help me pawan kumar
araria bihar mob 9534923663
Vijay kumar from Jodhpur need business loan for Miranda store
Dic under udyog kon se h
,मत्री जी बैगलोर आकर हमे जौर देकर कहा आप राजस्थान मे नीवेस करे तो हम परवासी बहुत कोसीस की की सोटे मौटे सवाल के लीऐ हम पीसले सह महीनौ से कौसीस कर रहै है लेकीन आज तक कौई हमे सपौट कर सही सला देने वाले अधीकारी मीला ही नही हम जानने की कोसीस कपते लेकीन वौ लौग फौन रखने कौ जल्दी रहती व सही सलाह ही नही मील रही है अच्चा व हुआ की हम परवासी पाली मे कही फसे ही नही नही तो सलाह व हैल्प के अभाव मे भारी नुकसान ऊटाना पडता व यहा का ही व्यापार से चले जाते यह नेताऔ का खाली पैपर व मीडीया दीखावा ही है कोई पाली मे नही जायेगा अगर कौई गया ही तौ फसा हुआ महसुस कर रहा है कौई अधीकारी सही सौटी मौटी सलाह देने कौ तयार ही नही है वो बौलते नेट मे वैबसाईड खोल कर देखलो तो लगता है की सरकारी मशिनरी यह कारेय पाली मे कपने कराने कौ तयार ही नही है
मौ 9663852142
T 08042047116
Hi
My name is bajrang sharma and i am from balesar jodhpur. I had started my own factory in which we mainly manufacturing iron box and iron drum and many other thing.
Now i want to expand my business but due to money problem i cant do it.
So of goverment have any plan which can help me .
Thanks
Sir I am shriram, I want to start a Agarbatti udhyog. I have a plat (1000 square feet), please help me that how to start my business? And I want a loan Amount at least Rs. 20,0000 to 3,50,000 laks.
Sir ,
Mujhe civil construction work ke liye licence banana h.
I’m diploma holder in civil engineering.
Please give me suggest make a licence
Sir
Jilha udyog keendra me online form bharne par kitne dino tak hamko loan sanction ki ja sakti hai
500000Rs fanichar
Hello sir,
Sir me atta milling plant start karna Chahta hu gramin area me
plot mere pass h loan lekr kaam start krna chahta hu please help me…
we have 500000rs lone in small bissunes
new company open