बंद पड़े बैंक खातों से पैसे कैसे निकालें। Inactive Bank Account ke Bare me.

बैंक नियमों के मुताबिक यदि आप अपने बैंक खातों में लम्बे समय तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं। तो उन्हें Inactive Bank Account की श्रेणी में डाल दिया जाता है। लेकिन कभी कभी आपकी भूल या लापरवाही से ऐसा बैंक खाता भी निष्क्रिय हो सकता है, जिसमें आपके पैसे पड़े हों। तो ऐसे में सवाल यह उठता है की उन Inactive Bank Account से पैसे कैसे निकाले जाएँ।

वैसे देखा जाय तो वर्तमान में एक व्यक्ति के एक बैंक से अधिक बैंकों में खाते होते हैं । वह इसलिए क्योंकि कई बार लोग अपने अलग अलग कार्यों को पूर्ण करने के लिए कई बैंकों में खाते खोल देते हैं। अब चूँकि ऐसा तो है नहीं की इन खातों में बिना Minimum Balance Maintain किये कोई बैंक आपको खाता खोलने देगा।

इसलिए स्वाभाविक है की चाहे कम ही सही, लेकिन पैसे तो हर खाते में होते ही होते हैं। अब जब बैंक द्वारा आपके बैंक खाते को Inactive Bank Account में डाल दिया जाता है। तो आपको यह चिंता अवश्य होने लगती है की आप अपने खाते में उपलब्ध पैसों को कभी निकाल पाएंगे या नहीं। आज हम इसी विषय पर बात करेंगे, लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं की बैंक का निष्क्रिय खाता होता क्या है।

inactive bank account se paise kaise nikale

Inactive Bank Account क्या होता है    

यदि एक चालू खाते या बचत खाते में दो सालों के भीतर किसी प्रकार का कोई लेनदेन जैसे नकदी जमा करना, पैसे निकालना, चेकबुक के लिए रिक्वेस्ट करना, बिल पेमेंट करना या उस खाते से सम्बन्धित अन्य कोई गतिविधि नहीं होती है, तो उस खाते को Inactive Bank Account या निष्क्रिय खाता कहा जा सकता है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के दिशानिर्देशों के अनुसार बैंकों को ऐसे खातों का परिचालन अलग अलग बहीखाते बनाकर किया जाना चाहिए।    

हम अपने नाम से अलग अलग बैंकों में बैंक खाते तो खुलवा सकते हैं, और आज के दौर में यह एक आम प्रक्रिया है। लेकिन सभी बैंक खातों पर नजर बनाये रखना और उन्हें सक्रीय रखना बेहद कठिन काम है। यही कारण है की वर्तमान में बैंकों में निष्क्रिय खातों की संख्या बढती जा रही है।

निष्क्रिय पड़े खातों का पैसा कहाँ जाता है?

यदि खाताधारक लम्बे समय तक अपने निष्क्रिय खातों को सक्रीय नहीं करते हैं। तो भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बनाये गए नियमों के अनुसार इन Inactive Bank Account का पैसा रिज़र्व बैंक के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (DEAF) में भेजे जाने का प्रावधान है। और ताज्जुब की बात यह है की भारतीय रिज़र्व बैंक के पास निष्क्रिय खातों की यह धनराशि साल दर साल बढती जा रही है। और एक आंकड़े के मुताबिक वर्तमान में यह धनराशि 40 हजार करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

ऐसे में आज हम इस लेख के जरिये आपको आपके निष्क्रिय खातों में पड़े पैसे निकालने के तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। जी हाँ यदि आपका भी कोई बैंक खाता आपके वित्तीय कुप्रबंधन के चलते Inactive Bank Account की श्रेणी में चला गया है। तो इस लेख के जरिये आज आप उस निष्क्रिय पड़े बैंक खाते से पैसे निकालने के तरीके के बारे में जान पाएंगे।

Inactive Bank Account की धनराशि जानने के लिए क्या करें

यदि आप अपने Inactive Bank  Account से पैसे निकालना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको उस निष्क्रिय बैंक खाते में पड़ी धनराशि के बारे में पता होना चाहिए। आपको यह पता करना होगा की जो निष्क्रिय खाता आपका है उसमें कुछ पैसे है भी या नहीं। इसके लिए आपको जिस बैंक में आपका खाता था उस बैंक में जाकर संपर्क करना होगा।

वहाँ पर आपको कुछ पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्मतिथि सम्बन्धी डिटेल्स बैंक को प्रदान करनी होगी, ताकि वह इस बात की पुष्टि कर सकें की वह Inactive Bank Account आपसे ही सम्बंधित है ।

यदि आप किसी निष्क्रिय खाते के नॉमिनी भी हैं, तब भी आप बैंक में जाकर उसमें उपलब्ध धनराशि के बारे में पता कर सकते हैं। कुछ बैंक निष्क्रिय खातों की जानकारी अपनी वेबसाइट के माध्यम से भी कराते हैं, इसलिए जिस बैंक में आपका निष्क्रिय खाता हो, उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर भी एक नजर अवश्य मार लें।

निष्क्रिय खाते से पैसे निकालने के लिए क्या करें

अब आप सोच रहे होंगे की हमारे Inactive Bank Account का पैसा तोडिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (DEAF) में चला गया होगा। तो क्या अब हमें इसकी निकासी के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक के ऑफिस के चक्कर लगाने होंगे। जी नहीं आपको तो उसी बैंक से संपर्क करना है, जिस बैंक में आपका खाता था।

जानकारी के मुताबिक यदि जिस निष्क्रिय बैंक खाते से आप पैसे निकालना चाह रहे हैं, वह आपके खुद का है।  तो आपको बैंक में अपने कुछ KYC Documents जमा करने के अलावा बैंक अधिकारीयों द्वारा पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्नों का उत्तर देना होता है। जिससे वे इस बात की पुष्टि करने में सक्षम होते हैं की, वह बैंक खाता आप ही का है। और वे जब इस बात की पुष्टि कर लेते हैं तो वे आपके Inactive Bank Account में उपलब्ध पैसे को वापस कर देते हैं।

लेकिन यदि आप एक नॉमिनी हैं, और खाताधारक अब इस दुनिया में नहीं है। तो इस प्रक्रिया में भी आपको बैंक में कुछ दस्तावेज जमा करने होते हैं, जो इस बात की पुष्टि करें की जो बैंक खाते में नॉमिनी हैं वे आप ही हैं। इसके अलावा खाताधारक इस दुनिया में नहीं है के प्रमाण के तौर पर डेथ सर्टिफिकेट जमा करने की आवश्यकता होती है।

क्या करें जब बैंक खाते में नॉमिनी न हो?

कभी कभी ऐसी स्थिति भी आती है की खाताधारक तो अब इस दुनिया में है नहीं, और गलती से उसने अपने बैंक खाते में किसी को नॉमिनी भी नहीं बनाया। तो ऐसी स्थिति में Inactive Bank Account से पैसे कैसे निकाल सकते हैं । ऐसे में आपको उस बंद पड़े खाते की पासबुक एवं उस खाते एवं खाताधारक से सम्बंधित अन्य दस्तावेज लेकर बैंक से संपर्क करना होगा।

इसके बाद बैंक आपसे वारिसान प्रमाण पत्र माँग सकता है, और यदि रकम बड़ी है तो आपको सक्सेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। इसके बाद इस प्रक्रिया में लगभग 15 दिनों का समय लग सकता है।

खातों को निष्क्रिय होने से बचाने के लिए क्या करें

अगर आप नहीं चाहते की आपकी मेहनत से कमाया हुआ पैसा आपके Inactive Bank Account में निष्क्रिय पड़ा रहे। और फिर उसे पाने के लिए आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़े, तो आपको अपने बैंक खातों को निष्क्रिय होने से बचाना होगा।

  • सबसे पहले आपको केवल उतने ही बैंक खाते खुलवाने चाहिए, जिन्हें आप आसानी से मैनेज कर सकें।
  • अपने बैंक खातों में ट्रांजेक्शन करते रहें, ट्रांजेक्शन के तौर पर आप कोई ऑनलाइन ट्रान्सफर, एटीएम से कैश निकालना, नकदी जमा करना किसी बिल का भुगतान करना इत्यादि में से कुछ भी कर सकते हैं।
  • खाता खुलवाते वक्त नॉमिनी का नाम अवश्य लिखवायें, क्योंकि Inactive Bank Account से पैसे निकालने या खाताधारक के साथ कुछ अशुभ हो जाने पर नॉमिनी खाते को आसानी से संभाल सकता है।  
  • किसी कारणवश यदि आपको एक से अधिक बैंकों में खाते खोलने पड़ जाएँ, तो अपना काम पूर्ण करने के बाद जिस बैंक खाते को मैनेज करने में आपको कठिनाई आ रही है । उसे बैंक में एप्लीकेशन देकर विधिवत तरीके से बंद करा दें।

यह भी पढ़ें  

Leave a Comment