Mudra card क्या है? कैसे काम करता है? नियम कायदे एवं फायदे |

Mudra Card Information in Hindi : बात जब इस कार्ड की हो रही हो तो आपको बता देना चाहेंगे की भारत सरकार द्वारा छोटे मोटे बिज़नेस को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की गई थी | यह योजना अब भी सुचारू रूप से देश भर में क्रियान्वित है | इसलिए जब किसी व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लिया जाता है तो उसे सम्बंधित वित्तीय संस्थान द्वारा यह कार्ड भी दिया जाता है | इसके माध्यम से व्यक्ति जब चाहे स्वीकृत हुए लोन के पैसे एटीएम से निकाल सकता है |

लेकिन एटीएम के माध्यम से इसको उपयोग में लाने के लिए कुछ अन्य नियमों का प्रावधान भी है जैसे इस कार्ड के माध्यम से ऋण में स्वीकृत हुए कुल राशि का उपयोग नहीं किया जा सकता है और इस कार्ड की यह भी खासियत है की यह हर ऋणदाता को मिलता भी नहीं है | कहने का आशय यह है की इस कार्ड सम्बन्धी अलग से नियम कायदे एवं विशेषताएं हैं जिनका उल्लेख हम अपने इस लेख के माध्यम से करेंगे |

यद्यपि अपने इस लेख के माध्यम से न केवल इसकी विशेषताओं एवं नियम कायदों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे बल्कि यह क्या है? कैसे जारी किया जाता है? किस किस को जारी किया जाता है? इसके फायदे क्या हैं? इत्यादि के बारे में भी जानने की कोशिश करेंगे तो आइये सबसे पहले यही जान लेते हैं की यह कार्ड है क्या?

Mudra-card-kya-hai

मुद्रा कार्ड क्या है? (What is Mudra Card in Hindi):

Mudra Card Kya hai : एटीएम कार्ड के बारे में तो आप सब अच्छी तरह जानते होंगे इसलिए आपको सरल शब्दों में बता देना चाहेंगे की यह कार्ड भी एटीएम कार्ड की तरह ही होता है | और इसकी कार्यप्रणाली भी डेबिट कार्ड की तरह होती है जिस तरह से एटीएम कार्ड को एटीएम में पैसे निकालने के उपयोग में लाया जाता है | ठीक इसी प्रकार इसको भी लोन के एक हिस्से की राशि को एटीएम से निकालने के उपयोग में लाया जाता है |

कार्ड कैसे काम करता है?(How Mudra Card Works):

अब तक आपके समझ में यह तो आ गया होगा की इसका उपयोग एटीएम से पैसे निकालने में किया जाता है लेकिन अब सवाल यह उठता है की उस कार्ड में वह पैसे आते कहाँ से हैं? | होता क्या है की जैसे ही किसी भी व्यक्ति का प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन स्वीकृत हो जाता है, तो उस लोन का कुछ हिस्सा इसमें लोड कर दिया जाता है जिसे ऋणदाता कभी भी किसी भी एटीएम से कितने भी हिस्सों में पैसे आराम से निकाल सकता है |  

यह सुविधा उद्यमी को उसकी कार्यशील पूँजी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर दी जाती है कार्यशील पूँजी से अभिप्राय उस पूँजी से लगाया जा सकता है | जो उद्यमी को कच्चा माल खरीदने, कर्मचारियों को वेतन देने एवं अन्य उपभोग्य वस्तुओं को खरीदने के लिए चाहिए होता है | इसलिए कहा जा सकता है की इसको छोटे मोटे व्यापारों से जुड़े उद्यमियों की तत्कालिक वित्त की आवश्यकता को पूर्ण करने हेतु निर्मित किया गया है |

किस किस को मिलता है यह कार्ड :

हालांकि अपने इस लेख के शुरूआती भाग में ही हम यह स्पष्ट कर चुके हैं की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन लेने वाले सभी ऋणदाताओं को यह कार्ड दिए जाने का प्रावधान नहीं है | जिसका मतलब यह हुआ की कुछ ही श्रेणियों के ऋणदाताओं को यह सुविधा दी जाती है | तो आइये जानते हैं की यह मुद्रा कार्ड किस किस को मिलता है |

वर्तमान में Mudra Card केवल उन लोगों को मिलता है जिन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत एक लाख रूपये तक लोन लिया हो | एक लाख से अधिक लोन पर यह कार्ड नहीं मिलता है | यह कार्ड देने के लिए एक प्रावधान और है वह यह है की यह कार्ड केवल उन व्यक्तियों को दिया जायेगा जो साक्षर हो | लेकिन मुद्रा लोन साक्षर एवं निरक्षर दोनों व्यक्तियों के लिए है, इसलिए आवेदक के निरक्षर होने की स्थिति में सम्पूर्ण लोन टर्म लोन के तौर पर दिया जाता है |

मुद्रा कार्ड में लोड की जाने वाली रकम:

उपर्युक्त वाक्य में हम बता चुके हैं की इस कार्ड में कुल लोन का कुछ ही हिस्सा लोड किया जाता है लेकिन अब सवाल यह उठता है की यह कुछ अधिकतम कितना हो सकता है | कोई भी साक्षर ऋणदाता जिसने रूपये एक लाख तक का लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लिया हो अपने टोटल लोन का अधिक से अधिक केवल 20% ही मुद्रा कार्ड में लोड करा सकता है |

उदाहरणार्थ: माना किसी व्यक्ति ने रूपये एक लाख का लोन लिया है तो वह इस कार्ड में केवल एक लाख का 20% यानिकी 20000 रूपये ही लोड करा सकता है | और बाकी बची हुई राशि रूपये अस्सी हज़ार ऋणदाता को टर्म लोन के रूप में जारी किया जायेगा | चूँकि एक लाख से ऊपर के ऋण पर यह कार्ड जारी नहीं किया जायेगा इसलिए रूपये बीस हज़ार को इसमें लोड की जाने वाली अधिकतम रकम माना जा सकता है |

Mudra Card के नियम कायदे:

हालांकि इस लेख में हम शुरुआत से ही इस कार्ड के नियम एवं कायदों के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कुछ मुख्य नियम एवं कायदों की संक्षिप्त लिस्ट इस प्रकार से है |

  • यह कार्ड केवल एक लाख रूपये तक के ऋण पर ही जारी किया जाता है |
  • इसमें कुल लोन का अधिकतम केवल 20 फ़ीसदी ही लोड किया जा सकता है |
  • आवेदनकर्ता लोन के लिए अप्लाई करते समय मुद्रा कार्ड में लोड की जाने वाली रकम को बीस फ़ीसदी से अधिक बढ़ा तो नहीं सकता लेकिन कम जरुर कर सकता है |
  • टर्म लोन की राशि कुल लोन के 80 फ़ीसदी से कम नहीं हो सकती है |
  • इस कार्ड से निकाला जाने वाला पैसा एक साल के अन्दर चुकता करना होता है |

मुद्रा कार्ड के फायदे:

Benefits of Mudra Card in Hindi : इस कार्ड को इकाई की Working Capital की आवश्यकता को ध्यान में रककर बनाया गया है इसलिए इसके अनेकों फायदे हैं जिनका संक्षिप्त वर्णन हम निम्नवत करेंगे |

  • उद्यमी इस कार्ड का उपयोग कच्चा माल इत्यादि खरीदने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कर सकता है |
  • इस कार्ड की मदद से देश के किसी भी एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं |
  • दुकान या अन्य स्टोरों से कुछ सामान खरीदने पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है |
  • इस कार्ड से ऋणदाता तभी पैसे निकालेगा जब उसको पैसो की आवश्यकता होगी इसलिए ब्याज भी उस निकाली गई रकम पर तब से ही लगेगा जब वह निकाली जाएगी | इस प्रकार ऋणदाता की ब्याज में बचत हो जाती है |
  • कार्ड से निकाली गई राशि पर भुगतान करने की कोई किस्त नहीं होती है इसलिए आप इसे दी गई अवधि से पहले भी चुकता कर सकते हैं जिससे आप अतिरिक्त ब्याज की मार से बच जाते हैं |
  • इसका अगला फायदा यह है की इसमें कार्ड धारक को एक लाख रूपये तक का दुर्घटना एवं अपंगता बीमा सुरक्षा मिलती है | कहने का आशय यह है की कार्ड धारक के दुर्घटनाग्रस्त होने पर या स्थायी रूप से विकलांग होने की स्थिति में रूपये एक लाख बीमा सुरक्षा का प्रावधान किया गया है |

यह भी पढ़ें

Leave a Comment