मग प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें? 5 Steps to start Mug Printing Business.

Mug printing business बेहद कम निवेश के साथ शुरू किया जाने वाला बिज़नेस है, खैर इसमें होने वाले अनुमानित निवेश के बारे में हम इसी लेख में आगे बात करेंगे तब तक यह जान लेते हैं की इस दुनिया में शायद ही कोई व्यक्ति रहे होंगे जो सुबह की चाय या कॉफ़ी नहीं लेते होंगे | कहने का आशय यह है की इस दुनिया में शायद ऐसे बहुत कम लोग देखने को मिलेंगे जो पूरे दिन में चाय या कॉफ़ी का इस्तेमाल नहीं करते होंगे |

यद्यपि जिन Printing Mug की हम बात कर रहे हैं उनका अधिकतर उपयोग कॉफ़ी पीने के लिए किया जाता है लेकिन कुछ लोग घरों में इनका उपयोग दूध पीने, चाय पीने एवं अन्य तरल पदार्थ पीने के लिए भी करते हैं |

जब हम किसी दूसरे व्यक्ति को सुन्दर दिखने वाले प्रिंटिंग मग में जिन पर कुछ प्रेरक उद्धरण या फिर कोई सकरात्मक मेसेज अंकित किये होते हैं में तरल पदार्थ पीते हुए देखते हैं तो हम असमंजस में पड़ जाते हैं की आखिर ये Printing Mugs प्रिंट कैसे किये होंगे | आज हम हमारे इस लेख Mug Printing Business के माध्यम से उन सभी विषयों के बारे में बताने की कोशिश करेंगे जो इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए जरुरी है |

mug-printing-business

प्रिंटिंग मग की उपयोगिता:  

प्रिंटिंग मग की उपयोगिता के बारे में इसलिए बात करना बेहद जरुरी हो जाता है क्योंकि इनकी उपयोगिता को समझकर ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है की उद्यमी द्वारा किया जाने वाला Mug Printing Business लाभकारी होगा या नहीं | साधारण प्लेन मग की तुलना में प्रिंटेड मग जहाँ उसके ऊपर अंकित किये गए मेसेज के माध्यम से सकारात्मकता फैलाने का काम करते हैं वहीँ बाज़ारों में इस तरह के मग ग्राहकों को अर्थात लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का भी सामर्थ्य रखते हैं |

इसलिए लोगों द्वारा इन्हें आसानी से खरीद भी लिया जाता है, वर्तमान में कुछ कंपनियों में कर्मचारियों के बर्थ डे इत्यादि अवसरों पर भी उन्हें HAPPY BIRTH DAY लिखे हुए और उनकी फोटो प्रिंट किये हुए मग नियोक्ताओं द्वारा गिफ्ट किये जाते हैं |

जहाँ तक इन प्रिंटिंग मग को बनाने की कला की बात है यद्यपि इसको बनाने की प्रक्रिया बेहद आसान होती है फिर भी आपको इन्टरनेट पर विभिन्न विडियोज मिल जायेंगे जो Mug Printing Business के बारे में आपको विस्तृत तौर पर जानकारी देंगे | यह बिज़नेस स्टार्ट कर रहे उद्यमी को चाहिए की वह बिज़नेस शुरू करने से पहले इस बिज़नेस के बारे में सही जानकारी जुटा ले उसके बाद ही आगे की ओर कदम बढ़ाये |

Mug Printing Business कैसे स्टार्ट करें:

Mug printing business को स्टार्ट करने के लिए उद्यमी को बहुत सारी औपचारिकतायें जो की अन्य बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए करनी होती हैं, को करने की आवश्यकता नहीं है | क्योंकि Mug Printing Business एक ऐसा बिज़नेस है जिसे बहुत कम निवेश के साथ घर से भी शुरू किया जा सकता है | लेकिन इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले उद्यमी को इस बिज़नेस सम्बन्धी पूर्ण जानकारी लेना अति आवश्यक है | तो आइये जानते हैं की कोई उद्यमी कम निवेश के साथ यह बिज़नेस कैसे शुरू कर सकता है |

1. उत्पाद के बिकने की संभावनाओं को तलाशें:

Mug Printing Business शुरू करने से पहले उद्यमी को चाहिए की वह अपने आप से प्रश्न करे की वह जिस लोकेशन पर अपना यह बिज़नेस शुरू करने की सोच रहा है क्या वह सफलतापूर्वक उस बिज़नेस को वहां पर चलाने में कामयाब हो पायेगा? अर्थात क्या वह अपने उत्पाद को उस लोकेशन पर बेचने में कामयाब हो पायेगा क्योंकि प्रिंटिंग मग का उपयोग वैसे तो हर घर में किया जाता है |

लेकिन अधिकतर देखा गया है की जिन क्षेत्रों में वाणज्यिक गतिविधियाँ अधिक होती हैं उन क्षेत्रों में इस प्रकार की आइटम अधिक बिकती हैं | क्योंकि कंपनियों एवं अन्य संस्थानों द्वारा इन्हें विभिन्न अवसरों पर गिफ्ट के तौर पर अपने कर्मचारियों को दिया जाता है | वैसे यदि उद्यमी चाहे तो वर्तमान में अपने उत्पाद को वह ऑनलाइन भी बेचकर अपनी कमाई कर सकता है |

2. मग प्रिंटिंग बिज़नेस सम्बन्धी जानकारी एकत्र करें :

हालांकि यह सत्य है की Mug Printing Process बेहद आसान प्रक्रिया है जिसे कुछ ऑनलाइन विडियो देखकर एवं कुछ प्रमाणिक आर्टिकल पढ़कर आसानी से समझा जा सकता है लेकिन इसके बावजूद भी उद्यमी को कुछ प्रमाणिक जानकारी जैसे प्रिंटिंग प्रक्रिया, उपयोग में लाये जाने वाले कच्चे माल का नाम एवं उन पर आने वाला खर्चा, इस बिज़नेस के लिए आवश्यक मशीनरी उपकरण एवं उन पर आने वाला खर्चा, बिज़नेस लोकेशन का चुनाव (वैसे इस बिज़नेस के लिए शुरू में घर को भी बिज़नेस लोकेशन बनाया जा सकता है) इत्यादि एकत्र कर लेनी चाहिए |

3. मग प्रिंटिंग के लिए आवश्यक कच्चा माल:

Mug Printing Business में उपयोग में लाये जाने वाले कच्चे माल की यदि हम बात करें तो इसमें मुख्य रूप से तीन प्रकार के कच्चे माल की आवश्यकता होती है जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |

  • बिना प्रिंट किये हुए मग (Blank Mug) इस प्रकार के एक मग की कीमत मार्केट में 72-78 रूपये हो सकती है |
  • सब्लीमेशन पेपर जिसकी प्रति पीस की कीमत रूपये 15-24 हो सकती है |
  • सब्लीमेशन टेप जिसकी कीमत MM के आधार पर अंतरित हो सकती है |

4. Mug Printing Business के लिए मशीनरी एवं उपकरण:

Mug Printing Business के लिए उपयोग में लायी जाने वाली मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |

  • उद्यमी के पास एक लैपटॉप या एक डेस्कटॉप कंप्यूटर होना अनिवार्य है | जिसकी कीमत 15000 रूपये से 35000 तक हो सकती है |
  • उस लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर में कोरेल ड्रा या फोटोशॉप सॉफ्टवेर इनस्टॉल होना चाहिए ताकि इन सॉफ्टवेर के माध्यम से उद्यमी विभिन्न डिजाईन बनाने में सक्षम हो सके | ये सॉफ्टवेर भी इनके अधिकारिक वेबसाइट या अन्य शौपिंग वेबसाइट से आसानी से ख़रीदे जा सकते हैं |
  • इसके अलावा Mug Printing Business के लिए उद्यमी को Sublimation Printer की भी आवश्यकता हो सकती है जो उद्यमी को 18000 से 35000 रूपये में उसकी आवश्यकतानुसार आसानी से मिल सकता है |
  • उद्यमी को मग प्रिंटिंग मशीन या मग प्रेस मशीन की भी आवश्यकता होगी जो उसको उसके आवश्कतानुसार 3500 से 6000 रूपये में आसानी से मिल जाएगी, उद्यमी चाहे तो इंडिया मार्ट इत्यादि वेबसाइट के माध्यम से मशीनरी एवं उपकरणों की कीमतों का जायजा ले सकता है |
  • चूँकि इस बिज़नेस में उद्यमी को विभिन्न प्रकार के डिजाईन की आवश्यकता हो सकती है और हम सबको विदित है की इन्टरनेट पर अनेकों डिजाईन विद्यमान होते हैं, इसलिए इन्टरनेट सर्फिंग के लिए उद्यमी को इन्टरनेट की आवश्यकता भी हो सकती है |

5. मग प्रिंट करने की प्रक्रिया (Mug Printing Process in Hindi):

जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की Mug printing Business में मग प्रिंट करने की प्रक्रिया बेहद ही आसान होती है लेकिन इसके लिए जरुरी है की उद्यमी को कंप्यूटर की आधारभूत जानकारी हो ताकि वह अपने अधीन कार्यरत कर्मचारियों के काम का जायजा लेने में सक्षम हो |

और यदि उद्यमी को Corel Draw या Photoshop जैसे सॉफ्टवेर की जानकारी हो तो शुरू में उसे किसी कर्मचारी की आवश्यकता भी नहीं होगी क्योंकि फिर वह इस बिज़नेस से सम्बंधित सारे काम स्वयं भी कर सकता है, और Business Growth के साथ कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर सकता है | तो आइये जानते हैं Mug Printing के स्टेप बाई स्टेप Process के बारे में |

Step 1: Mug Printing Business में मग प्रिंटिंग की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए सर्वप्रथम कंप्यूटर में Corel Draw या फोटोशॉप सॉफ्टवेर की मदद से मग के ऊपर जिस प्रकार की प्रिंटिंग होनी होती है, उसका डिजाईन तैयार किया जाता है |

Step 2: आवश्यकतानुरूप डिजाईन तैयार कर लेने के बाद उस डिजाईन को एक फोल्डर के अन्दर सेव कर लिया जाता है ताकि यदि वही क्लाइंट दुबारा उसी प्रकार के मग प्रिंटिंग की बात करे तो उद्यमी को बार बार डिजाईन नहीं बनाना पड़े |

Step 3: Mug Printing Process में तीसरा स्टेप तैयार की गई डिजाईन का सब्लीमेशन प्रिंट आउट लेना होता है यह प्रिंट आउट मिरर फॉर्मेट में निकालना होता है | क्योंकि डिजाईन मिरर फॉर्मेट में होने पर प्रिंट डिजाईन अच्छी गुणवत्ता का अर्थात ओरिजिनल लगता है |

Step 4:  Mug Printing Business में अब अगली प्रक्रिया mug Printing machine अर्थात मग प्रेस मशीन को गरम करने का होता है |

Step 5: इस प्रक्रिया के बाद ब्लेंक मग पर Sublimation Paper चारों ओर लपेट दिया जाता है, और उसे सब्लीमेशन टेप से फिक्स कर दिया जाता है |

Step 6: यह सब प्रक्रिया कर लेने के बाद कप को गरम हो चुकी मग प्रिंटिंग मशीन या Attachment में रख दिया जाता है | और लगभग एक मिनट के पश्चात् इसे खोल लिया जाता है और कप पर लगे कवर को हटा लिया जाता है इस तरह से Printing Mug तैयार हो जाता है |

Mug Printing Business समबन्धी अन्य जानकारी:

Mug Printing Business में मग की प्रिंटिंग कास्ट प्रिंट की गई मात्रा पर निर्भर कर सकती है लेकिन एक मग की प्रिंटिंग कास्ट कम से कम 2.5 से 3.7 रूपये तक पड़ सकती है | इसलिए यदि उद्यमी ब्लेंक मग को प्रति मग 77 रूपये में भी खरीदता है तो प्रिंटिंग कास्ट लगा कर उसकी कीमत उसे 80 रूपये प्रति मग पड़ेगी जबकि इसकी बिक्री 150-200 रूपये प्रति मग आसानी से हो सकती है |

इस तरह से इस बिज़नेस में लाभ के अच्छे अवसर विद्यमान हैं | जहाँ तक Mug Printing Business में आने वाली लागत का सवाल है सम्पूर्ण खर्चे को मिलाकर यह बिज़नेस केवल एक लाख से भी कम की लागत में स्टार्ट किया जा सकता है | हाँ मग की पैकेजिंग के लिए उद्यमी को कार्डबोर्ड से बने हुए छोटे छोटे बॉक्स की आवश्यकता हो सकती है |

यद्यपि इस तरह के बिज़नेस को शुरू करने के लिए शुरूआती दौर में किसी लाइसेंस एवं पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन यदि उद्यमी चाहता है की उसके उत्पाद को कंपनिया इत्यादि खरीदें तो उद्यमी को टैक्स रजिस्ट्रेशन (जीएसटी रजिस्ट्रेशन) की आवश्यकता हो सकती है ताकि उद्यमी कंपनी के नाम से इनवॉइस जनरेट कर सके | इसके अलावा उद्यमी चाहे तो अपने Mug Printing Business को उद्योग आधार में भी पंजीकृत करा सकता है |

यह भी पढ़ें:

Leave a Comment