पेटीएम के बारे में तो आप सभी अच्छी तरह से जानते होंगे, लेकिन क्या आप Paytm Loan के बारे में भी जानते हैं। शायद नहीं, वह इसलिए क्योंकि पेटीएम एक बेहद लोकप्रिय मोबाइल पेमेंट और फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी कंपनी है। और इसका उपयोग आपने कभी न कभी भुगतान करने, रिचार्ज करने, बिल पे करने इत्यादि के अलावा खरीदारी करने के लिए भी किया होगा। क्योंकि यह एक ई कॉमर्स प्लेटफोर्म भी प्रदान करती है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते से किसी को भी तुरंत भुगतान करने में सक्षम होता है, और नियमित तौर पर करोड़ों ग्राहक इसकी सेवाएँ लेकर घर बैठे ही अपने विभिन्न बिलों का भुगतान करते हैं।
लेकिन हाल ही में पेटीएम कंपनी ने कुछ फाइनेंस कम्पनियों के साथ मिलकर अपने ग्राहकों को Paytm Loan देने की भी फैसिलिटी शुरू कर दी है। हालांकि इसके लिए कंपनी ने पात्रता मानदंड, कम से कम दिए जाने वाले लोन की मात्रा, अधिक से अधिक दिया जाने वाले लोन की मात्रा इत्यादि निर्धारित की हुई हैं । इसलिए Paytm Loan का मतलब यह बिलकुल नहीं है की यह सभी अप्लाई करने वाले व्यक्तियों को मिलेगा, बल्कि सिर्फ उन्हें मिलेगा जो इनके पात्रता मानदण्डों पर खरे उतरते हों ।
यदि आप भी अपनी वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लोन लेने का विचार कर रहे हैं। और आपको समझ नहीं आ रहा है की किस बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेना उचित हो सकता है। तो सबसे पहले उनके पात्रता मानदंडों, अपनी वित्तीय आवश्यकताओं, लोन पर लगने वाले ब्याज दरों, ऋण का पुनर्भुगतान का समय, प्रोसेसिंग फी इत्यादि के बारे में जानकारी होनी जरुरी है। यही कारण है की इस लेख के जरिये हम Paytm Loan के बारे में सभी जानकारी देने का प्रयत्न कर रहे हैं।
Paytm Loan क्या है?
मोबाइल पेमेंट कंपनी पेटीएम द्वारा प्रदान किया जाने वाला पर्सनल लोन जिसमें कंपनी कम से कम 10000 रूपये और अधिक से अधिक 2 लाख का ऋण प्रदान कर रही है, यही Paytm Loan है। कंपनी का दावा है की आप घर बैठे चाय की चुस्कियाँ लेते हुए पेटीएम से मात्र कुछ मिनटों में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए विभिन्न प्रकार की डिटेल्स जैसे KYC Details, काम धंधे की डिटेल्स, बैंक अकाउंट डिटेल्स इत्यादि की आवश्यकता होती है।
Paytm Loan के फायदे
पेटीएम से लोन लेने के कई फायदे हो सकते हैं, इनमें से कुछ इस प्रकार से हैं।
- यदि आप कोई बिजनेस कर रहे हैं, तो पेटीएम करंट अकाउंट खोलने का ऑफर देता है।
- आपको लोन के आवेदन के लिए बैंकों का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होती, आप अपने घर से चाय की चुस्कियों के साथ भी Paytm Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- उधारकर्ता को अपने लोन एप्लीकेशन को ट्रैक करने के व्यवहारिक विकल्प मिलते हैं।
- पासबुक को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं ।
- उधारकर्ता के पेटीएम बैंक अकाउंट में भी उधार लिया पैसा आ सकता है।
- ट्रांजेक्शन रिपोर्ट की ट्रैकिंग भी संभव है।
- उद्यमी अपने बिजनेस को पेटीएम पर प्रमोट कर सकते हैं।
- व्यापारियों के लिए प्री क्वालिफाइड लोन जिससे वे अपने व्यापार को विस्तृत कर सकते हैं।
- ऋण की पुनर्भुगतान प्रक्रिया का लचीला होना।
- अग्रिम भुगतान पर नकद छूट प्रदान करता है ।
- ऐसे व्यक्ति या व्यापारी जो Paytm Loan पहले भी ले चुके हैं, और उसका समय से भुगतान कर चुके हैं। अगली बार वे अधिक अमाउंट वाले लोन के लिए पात्र हो सकते हैं ।
पेटीएम लोन के लिए पात्रता
इससे पहले की आप Paytm Loan के लिए आवेदन करें, स्वयं की पात्रता को नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों के आधार पर जाँच लें।
- लोन के लिए आवेदन कर रहे आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 25 वर्ष और अधिक से अधिक 60 वर्ष होनी चाहिए।
- किसी भी पेशे से सम्बंधित वेतनभोगी कर्मचारी जो किसी सरकारी या निजी संस्थान कंपनी में काम करते हों जैसे डॉक्टर, आर्किटेक्ट, प्रोफेसर इत्यादि Paytm Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदनकर्ता की कम से कम महीने की सैलरी 25000 रूपये या वार्षिक आय कम से कम 5 लाख रूपये हो।
- 750 अंक से अधिक का क्रेडिट स्कोर होना आवेदनकर्ता के लिए काफी लाभदायक हो सकता है।
- लोन के लिए आवेदन कर रहे आवेदनकर्ता को कम से कम 2-3 सालों का कार्यानुभव होना चाहिए, हालांकि यह लोन अमाउंट और बैंक की स्थिति पर निर्भर करेगा।
- उधारकर्ता को अधिक से अधिक उसकी वार्षिक आय का 65% Paytm Loan के तौर पर दिया जा सकता है।
Paytm Loan के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
आवेदनकर्ता Paytm Loan के लिए पात्रता रखता है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है। खुद का बिजनेस कर रहे व्यक्ति को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।
- पैन कार्ड
- KYC Documents के तौर पर पता प्रमाण, पहचान प्रमाण और जन्म प्रमाण की आवश्यकता होती है।
- आवासीय प्रमाण
- आय प्रमाण
- पिछले छह महीने की बैंक स्टेटमेंट
- ऑफिस पता प्रमाण
- बिजनेस चल रहा है उसका प्रमाण
वेतनभोगी कर्मचारियों को निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता हो सकती है।
- आवासीय प्रमाण
- पहचान प्रमाण जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी इत्यादि
- पैन कार्ड
- पिछले तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट
- पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप
- दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
पेटीएम लोन के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में पेटीएम एप डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।
- उसके बाद पेटीएम एप में सर्च बटन में Personal Loan type करें। उसके बाद उस पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- उसके बाद अगला पेज ओपन होगा जो आपसे लोन अमाउंट के बारे में पूछेगा, यहाँ पर आपको दस हज़ार से लेकर दो लाख तक का लोन अमाउंट भरना होगा।
- लोन अमाउंट सेलेक्ट करने के बाद आपको पुनर्भुगतान समय का भी चुनाव करना होगा, की आप उस ऋण को कितने महीनों में चुकता कर देंगे ।
- जब आप यह सब चुन लेते हैं तो आपको लोन एप्लीकेशन को स्टार्ट करने को कहा जाता है, आप उस विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
- उसके बाद आपको Paytm Loan लेने के लिए अपने नजदीकी KYC Center में जाकर KYC प्रक्रिया को पूर्ण करना होता है।
- जब KYC Process पूर्ण हो जाता है तो पेटीएम के प्रतिनिधि लोन एप्लीकेशन को आगे बढाकर ऋण देने की प्रक्रिया को शुरू करते हैं।
- और जब सबमिट किये गए डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करके इन्हें अप्रूव कर लिया जाता है , तो उसके बाद आपका ऋण अमाउंट दिए गए बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।
Paytm Loan पर लगने वाले शुल्क
पेटीएम लोन पर लगने वाले शुल्क इस प्रकार से हैं ।
- प्रोसेसिंग शुल्क और उस पर जीएसटी अलग से।
- यदि उधारकर्ता मंथली इनस्टॉलमेंट देने में विलम्ब करता है, तो उस पर विलम्ब शुल्क भी लगेगा।
- बैंक खातों से ईएमआई क़िस्त को ऑटो डेबिट करने का विकल्प चूना हो तो उस पर बाउंस शुल्क भी लग सकता है।
Paytm Loan स्वीकृत किये जाने पर उधारकर्ता के अकाउंट में जो राशि भेजी जाती है वह प्रोसेसिंग शुल्क और उस पर लगे जीएसटी की राशि को काटकर भेजी जाती है। और इसका जीएसटी चालान उधारकर्ता की ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है।
उधारकर्ता को लोन देते समय क्या क्या डाक्यूमेंट्स दिए जाएँगे
पेटीएम द्वारा ऋणदाताओं की ओर से ग्राहकों को लोन देते समय और ऋण अकाउंट बंद करते समय दिए जाने वाले डाक्यूमेंट्स की लिस्ट इस प्रकार से है।
- लोन एक्टिवेशन के समय वेलकम लैटर।
- ऋण एक्टिवेशन के समय लोन एग्रीमेंट।
- ईएमआई रीपेमेंट शेड्यूल भी Paytm Loan एक्टिवेशन के दौरान ही दिया जाएगा।
- लोन अकाउंट की स्टेटमेंट।
- जो चार्जेज आपने भुगतान किये हों उनका जीएसटी इनवॉइस।
- ऋण खाता बंद करते समय नों ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट।
Ans. पेटीएम से आप 10000 रूपये से 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।
Ans. ब्याज दरें समय समय पर बदलती रहती हैं, इसलिए ऋण आवेदन के दौरान जैसे ही आप ईएमआई का समय इत्यादि चुनेंगे, तो आपको ब्याज दर दिखाई देगी।
Ans. स्वीकृत लोन अमाउंट आवेदन के दौरान आपके द्वारा चुने गए बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें