Saving Account बचत खाता क्या है? इसके फायदे नुकसान एवं खोलने की प्रक्रिया |

साधारण बोलचाल की भाषा में Saving Account को बचत खाता कहा जाता है जैसा की नाम से ही स्पष्ट है मनुष्य इस तरह के बचत खाते में अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा बचा कर जमा करता है | वैसे देखा जाय तो आम तौर पर आम लोग या नौकरीपेशा लोगों के पास बैंक में उनका Saving Account ही होता है |

जबकि बिज़नेस करने वाली इकाइयों एवं उद्यमियों का बैंकों में चालू खाता यानिकी Current Account होता है | इस तरह के खाते खोलने के लिए अलग अलग बैंकों में खाते में कम से कम पैसे रखने की अलग अलग सीमा है कुछ सरकारी बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक इत्यादि में कम से कम 500 रूपये या इससे भी कम पैसे जमा करके खाता खोला जा सकता है तो निजी बैंकों में यह सीमा अधिक होती है |

प्रत्येक बैंक की खाते में कम से कम राशि बनाये रखने की अलग अलग सीमा होती है | लेकिन कुछ बैंक अपने ग्राहकों जैसे सैलरी खाताधारकों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखती हैं और उन्हें शून्य बैलेंस Saving Account खोलने का मौका देती हैं | आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से बचत खाते सम्बन्धी सभी जानकारियाँ जैसे इसके फायदे, नुकसान, खोलने की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं की Saving Account होता क्या है |

Saving account kya hai

बचत खाता क्या है (What Is Saving Account in Hindi):

एक बचत खाता अर्थात Saving Account को बैंकिंग प्रणाली में एक ऐसी जगह कह सकते हैं जहाँ लोग अपने कैश एवं पैसे को स्टोर करके रखते हैं ताकि जरुरत पड़ने पर वे उसे निकाल सकें | कहने का आशय यह है की एक Saving Account  एक बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्थान में खोले जाने वाला एक जमा खाता है जिस पर बैंक या वित्तीय संस्थान खाताधारक को मामूली ब्याज दर प्रदान करता है ।

हालांकि इस तरह के खातों से पैसे निकालने या इनमे पैसे जमा करने की संख्या की कोई सीमा नहीं होती है लेकिन कुछ बैंक महीने के हिसाब से पैसे निकासी की सीमा निर्धारित कर सकते हैं | इसके अलावा यदि किसी खाताधारक ने बैंक द्वारा निर्धारित कम से कम बैलेंस नहीं मेन्टेन किया तो उसे कुछ शुल्क भी देना पड़ सकता है |

लोग बचत खाता क्यों खोलते हैं (Why People Open Saving Account):

हालांकि जब आप हमारा यह लेख पड़ रहे होंगे तो आपको वह दृश्य याद आ रहा होगा जब स्कूल के दिनों या कॉलेज के दिनों में आपने अपना पहला Saving Account खोला होगा | उसके बाद पढाई पूरी करने के बाद जब आप नौकरी पर लगे होंगे तो कंपनी ने भी आपको Salary Saving Account खोल के दिया होगा जिसमे आपकी हर महीने सैलरी क्रेडिट होती होगी |

परम्परागत तौर पर यदि हम बचत खाते के प्रयोजन की बात करें तो इसके दो प्रमुख प्रयोजन सामने आते हैं इसमें पहला प्रयोजन यह है की व्यक्ति अपनी कमाई से बचाई हुई धनराशि को सुरक्षित रख पाता है | दूसरा यह है की उस बचाई हुई धनराशि पर उसे थोड़ा बहुत ब्याज भी मिल जाता है | इन सबके अलावा खाताधारक को नेट बैंकिंग, NEFT , RTGS, IMPS इत्यादि की फैसिलिटी भी मुहैया कराते हैं | यही कारण है की लोग बैंक या किसी वित्तीय संस्थान में Saving Account खोलना पसंद करते हैं |

अगर अब भी यदि आपके अंतर्मन में संशय है की लोग बचत खाता क्यों खोलते हैं? तो सबसे पहले अपने आपसे एक सवाल कीजिये की आपकी मासिक कमाई में से सारे खर्चों के बिल, ईएमआई, प्रीमियम इत्यादि का भुगतान करने के बाद आप बचे हुए पैसे का क्या करना चाहेंगे यदि आप स्टॉक मार्केट में लगायेंगे तो एक निश्चित अवधि के लिए पैसा ब्लाक तो हो ही जायेगा साथ में इसमें जोखिम भी अधिक होता है |

फिक्स्ड डिपाजिट में भी पैसा ब्लाक हो जायेगा मतलब यह की जरुरत पड़ने पर आप अपने पैसे को निकाल तो पाएंगे लेकिन उसके लिए कुछ पेनल्टी जमा करनी पड़ती है | Saving Account के माध्यम से खाताधारक को यह सब आज़ादी मिलती है | इसलिए भी लोग बचत खाता खोलना पसंद करते हैं |

बचत खाते के फायदे (Benefits of Saving Account) :  

हालांकि अलग अलग बैंकों एवं वितीय संस्थानों के आधार पर Saving Account के अलग अलग फायदे हो सकते हैं लेकिन कुछ प्रमुख फायदों की लिस्ट इस प्रकार से है |

  • व्यक्ति के पास बचत खाता होने से मासिक खर्चों को निकालकर बाकी राशि की बचत हो जाती है |
  • इस बची हुई राशि पर भले ही बेहद कम (1-3%) लेकिन कुछ बैंकों में ज्यादा भी ब्याज अवश्य मिलता है |
  • अधिकतर बैंक अपने Saving Account ग्राहकों को एटीएम कम डेबिट कार्ड मुफ्त में उपलब्ध कराते हैं | जिससे ग्राहकों के पास कैश खतम होने पर वे किसी भी एटीएम से कैश आसानी से निकाल सकते हैं |
  • अधिकतर बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग की भी फैसिलिटी मुफ्त में मुहैया कराते हैं |
  • कुछ बैंक शून्य बैलेंस Saving Account की आज़ादी देते हैं |
  • अधिकतर बैंक अपने बचत खाता ग्राहकों को लॉकर सुविधा डिस्काउंट कीमत पर उपलब्ध कराते हैं |
  • कुछ बैंक परिवार के सदस्यों जिनका एक ही बैंक में खाता हो को उनके खाते में जमा राशि को कंबाइन करने की अनुमति देते हैं | जिससे उन्हें अपने कोष को बढाने में मदद मिलती है |
  • अधिकतर बैंक अपने खाताधारकों को सस्ती दरों पर लाइफ इन्स्योरेंश, हेल्थ इन्स्योरेंश इत्यादि ऑफर करते हैं |
  • बहुत सारे बैंक ऐसे भी होते हैं जो Saving Account पर उच्च ब्याज दर 6-7% की दर से भी ब्याज देते हैं |
  • बैंक से सोने के सिक्के इत्यादि खरीदने पर बैंक अपने बचत खाताधारकों को 2-5% तक का डिस्काउंट भी देते हैं |

बचत बैंक खाते के नुकसान (Disadvantages of Saving Account in Hindi):

बचत बैंक खाते यानिकी Saving Account के कुछ प्रमुख नुकसानों की लिस्ट इस प्रकार से है |

  • Saving Account का सबसे पहला नुकसान यह है की अधिकतर बैंकों में इस पर बेहद कम ब्याज मिलता है | जबकि बहुत सारी योजनायें होती हैं जिस पर अच्छा ब्याज तो मिलता ही है और वह भी चक्रवृद्धि |
  • कुछ बैंकों में पैसे निकासी की कोई सीमा नहीं होती है तो कुछ बैंकों में Saving Account से पैसे निकालने की भी सीमा होती है |
  • बहुत सारे बैंक ऐसे होते हैं जिनमे कम से कम बैलेंस मेन्टेन करना होता है ऐसा न करने पर वे खाताधारक से पेनल्टी वसूलते हैं |
  • चूँकि बचत खाते से खाताधारक कभी भी पैसे निकाल सकता है जिसका अभिप्राय यह है की इस आज़ादी के कारण उसकी बचत पर प्रभाव पड़ता है और बचत कम हो पाती है |

बचत बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required to Open Saving Account ):

बैंकों के आधार पर आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट भी अलग अलग हो सकती है लेकिन एक बचत बैंक खाता खोलने के लिए कुछ मुख्य दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार से है |

  • पहचान पत्र के साक्ष्य के तौर पर पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि उपयोग में लाये जा सकते हैं |
  • पता प्रमाण के तौर पर भी पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि उपयोग में लाये जा सकते हैं |
  • पैन कार्ड की नितांत आवश्यकता होती है |
  • पैन कार्ड उपलब्ध न होने पर फॉर्म 16 की भी आवश्यकता हो सकती है |
  • वर्तमान में खींची हुई दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ |

   बचत बैंक खाता कैसे खोलें (How to Open Saving Account in Hindi):

वर्तमान में बचत बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया बेहद आसान एवं सरल है कोई भी शिक्षित या अशिक्षित व्यक्ति इसे आसानी से खोल सकता है | Saving Account खोलने के इच्छुक व्यक्ति को सर्वप्रथम उपर्युक्त बताये गए दस्तावेज लेकर उस बैंक की शाखा में जाना होगा जिस बैंक में वह अपना खाता खोलना चाहता हो |

एक्सिस बैंक में अभी खाता खोलें

एस बैंक में घर बैठे अकाउंट खोलें

बैंक कर्मियों द्वारा उसे अकाउंट खोलने के लिए एक फॉर्म दिया जायेगा जिसे व्यक्ति को भरना होगा या वह चाहे तो किसी और से भी उस फॉर्म को भरवा सकता है लेकिन ध्यान रहे हस्ताक्षर उसी को करने होंगे जिसके नाम से Saving Account खोला जा रहा हो | फॉर्म के साथ दस्तावेज संग्लग्न करके कम से कम बैलेंस का भुगतान करके बचत खाता खोल दिया जाता है |

अन्य पढ़ें

Leave a Comment