SBI Bank Account : आसानी से घर बैठे ऑनलाइन ऐसे खोलें।

देश के सबसे बड़े बैंक यानिकी SBI Bank Account भी अब इच्छुक लोग घर बैठे ऑनलाइन आसानी से खोल सकते हैं। भले ही बहुत से लोग भारतीय स्टेट बैंक को एक बेहतर बैंक न मानते हों, लेकिन सच्चाई यह है की यह पब्लिक सेक्टर में देश का सबसे बड़ा बैंक है । इसलिए स्वाभाविक है, की देश में इस बैंक के ग्राहकों की संख्या भी सबसे अधिक है। चूँकि यह पब्लिक सेक्टर का बैंक है, इसलिए हर सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए लोगों की निगाहें इस बैंक पर टिकी रहती हैं।

यद्यपि यहाँ पर यह बात स्पष्ट कलर देना बहुत जरुरी है की, SBI Bank Account खोलने के लिए सिर्फ भारतीय लोग ही इच्छुक नहीं होते। बल्कि इस पब्लिक सेक्टर बैंक की शाखाएं और कार्यालय विश्व के कई अन्य देशों में भी विद्यमान हैं। इसलिए इसे भारतीय अंतराष्ट्रीय बैंक कहना भी अतिश्योक्ति नहीं होगी। और एक आंकड़े के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक सम्पूर्ण विश्व में 43वाँ सबसे बड़ा बैंक है।

चूँकि यह बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है, जिसमें लगभग 2.5 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके अलावा कोई भी सरकारी योजना चाहे वह किसी अन्य बैंक में चल रही हो या नहीं, लेकिन इस बैंक में वह अवश्य चल रही होती है। और इसमें ज्यादा बैलेंस मेन्टेन करने की भी आवश्यकता नहीं होती। शायद यही कारण है की लोग SBI Bank Account खोलने को हमेशा आतुर रहते हैं।

State Bank of India (SBI) क्या है

भारतीय स्टेट बैंक सम्पत्ति जमा करने और कर्मचारियों के मामले में देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है। इसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है, अर्थात यह एक सरकारी बैंक है जो देश विदेश में अपने ग्राहकों को ऋण देने से लेकर सामान्य बैंकिंग सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है। चूँकि यह सरकार के स्वामित्व वाला बैंक है इसलिए अधिकतर सरकारी निगमों के लिए यह एक पसंदीदा बैंकर की भूमिका अदा करता है।

State Bank of India (SBI)की शाखाएँ या इसके सहयोगी बैंकों की शाखाएँ ग्रामीण क्षेत्रों तक फैली हुई हैं यहाँ तक की यह स्वयं सहायता समूहों को भी वित्तपोषण प्रदान करता है। शायद यही कारण है की लोग SBI Bank Account खोलने के लिए उत्सुक रहते हैं।

घर बैठे SBI Bank Account कैसे खोलें

यद्यपि यदि आप SBI Bank Account खोलना चाहते हैं, तो आप अपने घर के नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जा सकते हैं। और वहाँ पर बैंक कर्मचारियों द्वारा आपको एक फॉर्म भरने को दिया जाता है, जिसे भरकर और उस पर जरुरी दस्तावेज संग्लग्न करके आप वापस बैंक में जमा करा सकते हैं। लेकिन यदि आप बैंक में खाता खोलने जा रहे हैं तो एक पता प्रमाण, पहचान पत्र और पैन कार्ड ले जाना न भूलें।

लेकिन यहाँ पर बात घर बैठे SBI Bank Account खोलने की हो रही है, तो इस प्रक्रिया को करने से पहले भी अपने दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, सिग्नेचर, पासपोर्ट साइज़ फोटो इत्यादि की स्कैन प्रति अपने कंप्यूटर में सेव करके रख लें। क्योंकि हो सकता है, इस ऑनलाइन प्रोसेस में आपको इन दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करने की आवश्यकता पड़ जाए। 

कहने का आशय यह है की, वर्तमान में जब देश डिजिटली सशक्त बनने की दौड़ में दौड़ रहा है, तो ऐसे में ऐसे कई काम हैं जो आप घर बैठे ऑनलाइन भी आसानी से कर सकते हैं।  भारतीय स्टेट बैंक भी इच्छुक ग्राहकों को घर बैठे ऑनलाइन SBI Bank Account खोलने की फैसिलिटी मुहैया कराता है। तो आइये जानते हैं की, कैसे कोई इच्छुक व्यक्ति भारतीय स्टेट बैंक में अपना बचत खाता घर बैठे ही खोल सकता है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • SBI Bank Account खोलने के लिए सबसे पहले इच्छुक व्यक्ति को भारतीय स्टेट बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद ऊपर मेन्यु सेक्शन में आपको Apply for SB/Current Account का विकल्प दिखाई देगा, जैसे ही आप वहाँ पर कर्सर ले जाएँगे, एक ड्राप डाउन लिस्ट खुलेगी।
  • उस लिस्ट में दो विकल्प Saving Bank Account और Current Bank Account के दिखेंगे, Saving Bank Account पर जैसे ही कर्सर ले जाएँगे, तो फिर से आपको दो आप्शन For Resident Individual एवं For NRE/NRO दिखाई देंगे।
  • यदि आप अनिवासी भारतीय हैं तो आप For NRE/NRO चुनें, यदि आप भारत में ही रहते हैं तो For Resident Individual आप्शन का चुनाव Saving Bank Account  के साथ आगे बढ़ें।
  • उसके बाद एक पेज खुलेगा उस पेज पर Apply Now पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
SBI Bank Account opening image 1
  • SBI Bank Account खोलने के इस प्रोसेस में अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और रेफरल कोड भरना होगा। रेफरल कोड ऑप्शनल है, आप चाहें तो इसे नहीं भी भर सकते हैं ।
SBI Bank Account Opening image 2
  • उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर वेरीफाई करने की आवश्यकता हो सकती है, जिसके बाद आप ऑनलाइन फॉर्म को लॉग इन करके भर पाएंगे।
  • जब आवेदन पूरी तरह से भरकर सबमिट कर लिया जाता है, तो उसके बाद इसका प्रिंट आउट ले लें, और इस प्रिंट आउट को लेकर 30 दिनों के भीतर उस एसबीआई की शाखा में जाएँ, जहाँ आपने SBI Bank Account खोलने के लिए अप्लाई किया हुआ हो।
  • आवेदन पत्र के प्रिंट आउट के साथ साथ आपको पता प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पैन कार्ड इत्यादि दस्तावेजों को भी अपने साथ बैंक ले जाने की आवश्यकता होगी। क्योंकि बैंक इन दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करेगा, और उसके बाद आपका SBI Bank Account खुल जायेगा।

इसके अलावा यदि इच्छुक व्यक्ति अपने Bank Account Opening Form को ऑनलाइन भरना नहीं चाहता, तो वह इस फॉर्म को एसबीआई के अधिकारिक पेज से डाउनलोड भी कर सकता है। उसके बाद इसका प्रिंट आउट लेकर उसमें मांगी गई सारी डिटेल पेन से भी भर सकता है। और जरुरी दतावेज संग्लग्न करके और अपनी पासपोर्ट फोटो चिपकाकर इस SBI Bank Account Opening Form को अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जाकर जमा कर सकता है।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment