Surya Mitra कैसे और कौन बन सकता है? तथा कैसे वह अपनी कमाई कर सकता है इसके बारे में बात करने के लिए ही हम इस लेख को आगे विस्तारित करेंगे | लेकिन उससे पहले यह समझ लेते हैं की आने वाले समय में इंडिया में सोलर सेक्टर तेजी से से ग्रोथ करने वाले क्षेत्रों की लिस्ट में सम्मिलित होगा इसमें कोई दो राय नहीं हैं | सोलर क्षेत्र में नौकरी एवं बिज़नेस की बढती संभावनाओं को देखते हुए भारत सरकार ने बीते वर्ष में अपनी Surya Mitra Skill Development Program के अंतर्गत लगभग 50 हज़ार लोगों को ट्रेनिंग देकर सूर्य मित्र बनाने का लक्ष्य रखा था जिसमें से लगभग 18000 लोग इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करके Surya Mitra बन चुके हैं | इस दिशा में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए भी इस प्रक्रिया को शुरू किया है | इसी बात के मद्देनज़र आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से Surya Mitra बनकर कमाई करने की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे |
Surya Mitra Skill Development Program Kya hai:
Surya Mitra Skill Development Program भारत सरकार के विभाग मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी की स्पोंसरसिप में शुरू की गई एक योजना है | और इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय सौर उर्जा संस्थान ने लांच किया है | देश में इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय सौर उर्जा संस्थान द्वारा राज्यों की विभिन्न नोडल एजेंसीयों के सहयोग के माध्यम से चलाया जाता है | जहाँ तक Surya Mitra Skill Development Program की अवधि का सवाल है इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि लगभग 600 घंटे यानिकी 90 दिन निर्धारित की गई है | चूँकि यह एक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है इसलिए भोजन आवास को मिलाकर यह बिलकुल फ्री है | इस कार्यक्रम की शुरुआत सोलर क्षेत्र के लिए एक स्किलयुक्त वर्कफोर्स तैयार करने के लिए हुई है | प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोलर एनर्जी ने देश भर में अनेकों संस्थानों को इस तरह का प्रशिक्षण देने के लिए अधिकृत किया हुआ है |
प्रोग्राम के अंतर्गत ट्रेनिंग के लिए योग्यता:
Surya Mitra Skill Development Program के अंतर्गत मुफ्त में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा पात्रता सम्बन्धी कुछ नियम निर्धारित किये गए हैं | कहने का आशय यह है की केवल वही व्यक्ति इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं जो निम्न पात्रता बिन्दुओं पर खरे उतरेंगे |
- ऐसे लोग जो 10th पास हों और उन्होंने इलेक्ट्रीशियन/ वायरमैन/ इलेक्ट्रॉनिक/ मेकेनिक/ फिटर/शीट मेटल में से किसी में भी आईटीआई किया हुआ हो |
- आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये |
- ऐसे आवेदनकर्ता जिन्होंने इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक में डिप्लोमा किया हो उन्हें वरीयता दी जायेगी |
- ऐसे आवेदनकर्ता जिनके पास इलेक्ट्रीशियन सर्टिफिकेट एवं काम करने का अनुभव हो उन्हें भी Surya Mitra Skill Development Program के अंतर्गत वरीयता दिए जाने का प्रावधान है |
- ट्रेनी के चयन करने के दौरान ऐसे लोगों को विशेष प्रमुखता दी जाएगी जो ग्रामीण इलाकों से हों, बेरोजगार युवा हों, महिला हो या फिर अनुसूचित जाति/ जनजाति से ताल्लुक रखते हों |
- इस कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त डिग्री प्राप्त लोगों को दाखिला नहीं दिया जाएगा |
ट्रेनिंग में लगने वाला समय:
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगने वाले समय की बात ऍम उपर्युक्त वाक्यों में भी कर चुके हैं लेकिन एक बार फिर से बता देना चाहेंगे की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की आवधि लगभग 600 घंटे, 90 दिन निर्धारित की गई है | कोर्स के खतम होने पर प्रशिक्षणार्थी का अच्छे तरीके से मूल्यांकन किया जायेगा और उसी आधार पर प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे | Surya Mitra Skill Development Program के अंतर्गत मिलने वाले प्रशिक्षण में सफल व्यक्ति को देश विदेश में सोलर क्षेत्र में रोजगार मिलने की तीव्र संभावनाएं होंगी | जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम को इस तरह से भी डिजाईन किया गया है ताकि इसमें सफल व्यक्ति खुद भी सोलर सेक्टर में एक नया उद्यमी बन सके |
प्रशिक्षण लेने के बाद कैसे होगी कमाई :
Surya Mitra Skill Development Program में सफल हुए प्रशिक्षणार्थी के पास अपनी कमाई करने के बहुत अवसर होंगे | ट्रेनिंग लेने के बाद सफल प्रशिक्षणार्थी चाहे तो अपना खुद का बिज़नेस भी सोलर क्षेत्र में शुरू कर सकता है | सरकार के साथ सोलर चैनल पार्टनर बनकर भी अपनी कमाई कर सकता है | चूँकि इस कार्यक्रम में सोलर सिस्टम के मेंटेनेंस, इंस्टालेशन, ऑपरेशन इत्यादि की ट्रेनिंग भी दी जाएगी इसलिए सफल प्रशिक्षणार्थी देश विदेश में सोलर प्लांट लगा रही कंपनियों या पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में नौकरी करके भी अपनी कमाई कर सकता है |
Surya Mitra बनने के लिए आवेदन कैसे करें:
सबसे पहले आप अपने आपको सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता की कसौटी पट तौल लें यदि आप इसके योग्य हैं तो Surya Mitra बनने के लिए इच्छुक आवेदकों को राष्ट्रीय सौर उर्जा संस्थान (NISE) द्वारा अधिकृत किये गए स्किल डेवलपमेंट केन्द्रों में आवेदन करना होगा | 2016 में जारी अधिकृत डेवलपमेंट सेण्टर की लिस्ट इस अधिकारिक पेज पर देखी जा सकती है |
यह भी पढ़ें:
sir mujhe surya mitra me training mil sakta hai
Sir
Meri jamin MH 46 par h or es kshetr m kpash ki kheti hoti h or m apna khud ka udhyog karna chahta hu isse samdhit jankari jrur dijiyega
Jaise
Rui se dhaga taiyar karna
Dhage se kapda taiyar karna
Ya aapki najar me koi udhyog ho Jo meri asmanjta ko dur kar ske
महाशय
मैं एक ट्रस्ट का फाउंडर हूं जिसमें महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है क्या मसाला बनाने वाले मशिनरी कि लागत इत्यादि कि जानकारी मुझे देने कि कृपा करें ताकि महिलाओं के लिए एक नया कार्य शुरू किया जा सके
10th pass hi kyu. Ham log jada pad liye to noukari mil gaya kiya.
Sir maine electrical branch me diploma kiya hua hai aur sarkar ke dwara karaya gya( surya mitra) ka course 90day pmkk se kiyaa hua hai … Ab mujhe iss line me job karne ya apna bussiness karne ke liye kya karna chahiye plz …Help
sir mujhe mukhyamantri swarojgar yojna ke antargat loan chahiy kya karna hai
sir maine M.ed kiya hai .want to start a school.govt.se kya help milegi.permission kahan lena hoga.
ek NGO start karne ki prakriya bataiye.
स्कूल खोलने की प्रक्रिया इसं लेख में दी गई है https://www.ikamai.in/school-kaise-khole-niyam-registration-process/