Tea Leaf Business से आशय चाय की पत्ती बेच कर अपनी कमाई करने से है | इंडिया में चाय एक बेहद प्रचलित पेय है इसलिए चाय सम्बन्धी व्यापारों से भी इंडिया में लाखों लोग जुड़े हुए हैं | चाय से जुड़े Business Ideas की बात करें, तो चाय के बागानों में चाय का उत्पादन करना, चाय का निर्माण करना,चाय की दुकान खोलकर कमाई करना, चाय पत्ती का बाहरी देशों की ओर निर्यात करना, ऑनलाइन चाय बेचने का काम करना इत्यादि सभी इनमें सम्मिलित हैं |
कहने का आशय यह है की चाय की खेती से लेकर, चाय पीने तक की सभी क्रियाएं अधिकतर तौर पर व्यवसाय से जुड़ी हुई क्रियाएं हैं | लेकिन आज हम अपने इस लेख के माध्यम से चाय सम्बन्धी सभी बिज़नेस पर बात न करके सिर्फ चाय पत्ती बिज़नेस पर लेख को केन्द्रित करने की कोशिश करेंगे | और जानेंगे की कैसे कोई व्यक्ति इस तरह का बिज़नेस बहुत कम निवेश के साथ शुरू कर सकता है |

विषय सूची
चाय पत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करें (How to start Tea leaf Business in Hindi):
इंडिया में शायद ऐसा कोई घर नहीं होगा जहाँ दिन में कम से कम एक बार भी चाय नहीं बनती हो अर्थात चाय पत्ती यानिकी Tea Leaf एक ऐसा उत्पाद है जिसे हर घर में कहीं कम तो कहीं ज्यादा उपयोग में अवश्य लाया जाता है | इसलिए किसी भी उद्यमी के लिए Tea Leaf Business शुरू करना लाभकारी हो सकता है तो आइये जानते हैं चाय की पत्ती का बिज़नेस शुरू करने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया |
1. चाय पत्ती का बिज़नेस मॉडल:
चाय पत्ती का बिज़नेस यानिकी Tea Leaf Business शुरू करने की चाह रखने वाले उद्यमी को चाहिए की वह सबसे पहले इस बिज़नेस के मॉडल का चुनाव करे अर्थात जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की चाय पत्ती बेचने के काम को अनेकों मॉडल जैसे ऑनलाइन, दुकान खोलकर खुली चाय पत्ती बेचना या फिर खुली चाय पत्ती को पैक करके अपने बिज़नेस के नाम से बेचकर भी शुरू किया जा सकता है |
इसलिए सर्वप्रथम व्यक्ति को उसके बिज़नेस मॉडल का चुनाव करना होगा | हालांकि हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी खुली चाय पत्ती को पैक कर बेचने से समबन्धित जानकारी होगी |
2. लोकेशन का चुनाव (Select Location for Tea Leaf Business):
हालांकि बिज़नेस लोकेशन का चुनाव उद्यमी द्वारा चयन किये गए बिज़नेस मॉडल पर निर्भर करेगा | यदि Tea Leaf Business स्टार्ट करने वाले उद्यमी ने चाय पत्ती बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का चयन किया है तो वह इस बिज़नेस को अपने होम से भी शुरू कर सकता है |
खुली चाय पत्ती को पैकेजिंग करने के लिए भी वह घर के किसी कमरे का इस्तेमाल कर सकता है लेकिन यदि उद्यमी दुकान खोलकर यह व्यवसाय करने की सोच रहा हो तो उसे दुकान की लोकेशन किसी मार्केट में अर्थात भीड़ भाड़ इलाके में रखनी होगी | ऑनलाइन एवं पैकेजिंग से जुड़े कार्य के लिए भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए इस तरह के व्यापार को होम या बाहर स्पेस लेकर भी शुरू किया जा सकता है |
3. लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन:
यदि व्यक्ति चाय पत्ती की बहुत कम मात्रा अर्थात 100-200 किलो से इस बिज़नेस की शुरुआत करना चाहता है। तो उसे शुरूआती दौर में किसी प्रकार के लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन फिर भी उद्यमी को स्थानीय नियमों का निरीक्षण कर लेना चाहिए। 200 किलो चाय पत्ती खरीदकर एवं अपनी दुकान खोलकर यदि उद्यमी इन्हें खुली बेचता है, तो उसे अपने बिज़नेस को शॉप एंड एस्टाब्लिश्मेंट एक्ट के तहत रजिस्टर करना पड़ सकता है।
जब धीरे धीरे उद्यमी का बिज़नेस ग्रोथ करने लगे तो वह अपने बिज़नेस नाम से भी व्यापार शुरू कर सकता है। इसकें लिए उद्यमी को FSSAI License की भी आवश्यकता हो सकती है। FSSAI License के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए एफएसएसआई पर लिखा यह लेख अवश्य पढ़ें।
इस बिज़नेस मॉडल के अंतर्गत Tea Leaf Business करने की चाह रखने वाले व्यक्ति को पैकेजिंग थैलियों में अपने बिज़नेस का नाम एवं FSSAI License No. प्रिंट करना होता है । जब उद्यमी का सालाना टर्नओवर बीस लाख कुछ राज्यों में दस लाख से अधिक हो जाता है तो ऐसे उद्यमी के लिए जीएसटी पंजीकरण कराना अनिवार्य हो जाता है। जीएसटी पंजीकरण करने का स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया ।
4. सप्लायर का चुनाव (Select Supplier for Tea Leaf Business):
उपयुक्त लाइसेंस एवं पंजीकरण के बाद उद्यमी अपना चाय पत्ती का बिज़नेस शुरू कर सकता है। इसलिए उद्यमी का अगला कदम एक अच्छे से सप्लायर का चुनाव करना होता है जो किफायती दरों में उसे माल उपलब्ध करा सके। अपने Tea Leaf Business के लिए सप्लायर का चुनाव करने हेतु उद्यमी इन्टरनेट वेबसाइट जैसे Justdial.com, Clickindia, Indiamart.com, tradeindia इत्यादि की मदद ले सकता है।
चाय पत्ती का बहुत अधिक आर्डर देने से पहले उद्यमी को सप्लायर से सैंपल अवश्य मंगा लेना चाहिए। और फाइनल डिलीवरी के वक्त चाय पत्ती की गुणवत्ता सैंपल से मेल न खाने पर उसे लौटाया जा सकता है। चूँकि शुरूआती दौर में उद्यमी का बिज़नेस स्थानीय लोगों की बदौलत चलेगा। इसलिए ध्यान रहे यदि चाय पत्ती की गुणवत्ता अच्छी नहीं होगी तो उद्यमी द्वारा बेची जाने वाली चाय पत्ती को दुबारा कोई नहीं लेगा। इसलिए शुरूआती दौर में कीमत के साथ साथ गुणवत्ता पर ध्यान देना भी बेहद जरुरी है।
5. अपने उत्पाद की मार्केटिंग करें :
जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की चाय पत्ती एक ऐसा खाद्य है। जिसका उपयोग हर घर में चाय बनाने के लिए होता है, इसलिए यह कतई मैटर नहीं करता है की आप अपना बिज़नेस किस राज्य के किस शहर में शुरू कर रहे हैं। चाय पत्ती का बिज़नेस यानिकी Tea Leaf Business शुरू कर चुके उद्यमी को चाहिए की वह अपने चाय पत्ती के व्यापार की मार्केटिंग शुरुआत में सिर्फ एक निश्चित क्षेत्र में ही करे ताकि इस कार्य को करने में उसका अधिक खर्चा न आये।
अपने उत्पाद को प्रसिद्ध बनाने के लिए उद्यमी चाहे तो कुछ फ्री स्कीम जैसे 100 ग्राम चाय के साथ एक चम्मच मुफ्त। 250 ग्राम के साथ एक डोंगा फ्री जैसी योजनाओं को कार्यान्वित कर सकता है। इससे व्यक्ति के उत्पाद की मार्केटिंग स्वयं उसके ग्राहकों द्वारा ही हो जाएगी।
कितनी होगी कमाई:
Tea Leaf Business में कमाई इस बात पर निर्भर करती है की जिस क्षेत्र को टारगेट करके उद्यमी यह बिज़नेस करना चाहता है। उस क्षेत्र के लोग किस प्रकार की चाय पसंद करते हैं। होल सेल हो चाहे रिटेल चाय की पत्तियों की कीमत उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करती है। कहने का आशय यह है की यदि उद्यमी ने उच्च गुणवत्तायुक्त चाय पत्ती खरीदी । तो हो सकता है की वह उस चाय पत्ती को अपने ग्राहकों को उनकी अपेक्षा के मुताबिक कीमत पर न दे पाय।
इसके विपरीत यदि उद्यमी ने निम्न गुणवत्तायुक्त चाय पत्ती खरीदी तो किसी भी ग्राहक के दुबारा आने की संभावना समाप्त हो जायेगी। इसलिए उद्यमी को ग्राहकों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए निम्न गुणवत्तायुक्त एवं उच्च गुणवत्तायुक्त चाय खरीद लेनी चाहिये। और दोनों को मिलाकर अपना उत्पाद तैयार करना चाहिए ताकि वह कीमत एवं गुणवत्ता में ग्राहकों की अपेक्षाओं में खरा उतरे।
उदाहरणार्थ: माना Tea Leaf Business start कर रहा उद्यमी सप्लायर से 50 किलो 100 रूपये किलो वाली चाय पत्ती एवं 50 किलो 180 रूपये किलो वाली चाय पत्ती मंगाता है। तो इस स्थिति में उसे प्रत्येक दो किलो चाय पत्ती 280 की पड़ती है। यानिकी एक किलो 140 की अब उद्यमी बाजार में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए 165 रूपये प्रति किलो भी इसे बेचता है, तो 100 किलो चाय पत्ती पर उसे 2500 की कमाई अर्थात लाभ होता है।
ध्यान रहे दिए गए आंकड़े केवल उदाहरण मात्र के लिए हैं। वास्तविक आंकडें समय, स्थिति इत्यादि के आधार पर अंतरित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
- इंडिया में चाय की दुकान या स्टाल कैसे खोलें
- भारत में दस प्रमुख चाय स्टार्टअप की जानकारी
- टी बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें.
Kya iska branch bhakhara me mil sakta hai mai apne ghar me kholna chahta hun
Sir chypati ka business sru krna hai to lha se khride thoda bhut jankari dijye
Sr me apni brand bana kar bechna chahata hu to mujhe konsa laisens lena pade ga
To kya darjeeling ya asam se hi Jakar lana thik hoga
Nice to read the above details for tea leaf business, I want to start the same, I need to have the model of project report for my new business, If it is with you pl. send me on my following E-mail address.
Kisi ko tea chahiye wholesale me pls contact 9547145537
From siliguri.
चाय का सेप्ल करना ऑनलाईन
क्या हम असम से सीदे मंगवा सकते है
How to start tea business in small scale and how make a unique blend liquor and flavor
Give me detaile
I am intrested
मैंने जाने अनजाने में चाय पत्ती का बहुत ज्यादा स्टॉक मंगा लिया था सो मैं उसे बेच नहीं पा रहा हूं अगर किसी को चाय पत्ती की आवश्यकता है तो मैं बहुत ही कम दामों पर बेचने के लिए तैयार हूं।
kitni quanity hai apke pass aur kya price hai per kilogram
हां मुझे जरूरत है क्या रेट मिलेगी
To make better quality Tea blend which tea, from where, and what price we must ? Please provide their contact details & online contact details.
All above details about packing pouches
Sir i want to start may busines…… Plz helf mi
For any requirement regarding tea business like loose tea, packing machine etc feel free to call…..
Sudarshan Kashyap
9082479095
Sales head
Vibham tea
Packaging machine ki kya cost hogi?
हम गावं से चाय का बिजनिस सुरु करना चाहते हे पेकिंग मशीन कहा से ख़रीदे ,चाय कहा से खरीदे पेकिंग पाउच कहाँ से,की जानकारी उपलब्ध कराने की क्रपा करे लोकेशन पूर्वी राजस्थान
Sir chay ki jankari chahiye
CHAY KA BUSINESS SHURU KARNA HAI.
wholesa;e rate me losse tea lene ke liye contact kre
Sudarshan Kashyap
Sales head
Vibham Tea
+91-9082479095
I went start tea business help me
होलसेल रेट में चाय के लिए संपर्क करें 9082479095
Help start businesses tea
Your Comment Here …I want start tea business
चायपत्ती का व्यपार करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट का जरूरी है
चाय पत्ती बेचने के व्यापार को आप बेहद कम निवेश यहाँ तक की 70 हज़ार या इससे कम निवेश के साथ भी शुरू कर सकते हैं, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है |
chai patti hole per
ओएस्टर मशरुम को कहा कैसे बेचे किस काम मे दवाई या प्रोसेसिंग की खरिदारी कोन करता है कृपया बताते
चाय पत्ती कहा से खरीदी शुरू में कौन सी खरीदे
इंडिया में दार्जीलिंग टी एवं असम टी फेमस हैं